बाजार से सब्जी लेकर आया पति, लेकिन झोला देखते ही भाग खड़ी हुई पत्नी...

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव में रविवार की शाम एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया। मुड़पार बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे मोहन साहू ने अपनी पत्नी को सब्जी का झोला दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
Husband brought vegetables wife ran away snak korba chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव में रविवार की शाम एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया। मुड़पार बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे मोहन साहू ने अपनी पत्नी को सब्जी का झोला दिया। जब पत्नी ने झोला खोला तो उसकी नजर झोले में कुंडली मारे काले ज़हरीले करैत सांप पर पड़ी। सांप को देखकर वह डर के मारे चीखती हुई घर से बाहर भाग गई।

ये खबर भी पढ़ें... शराब घोटाला: कवासी लखमा के करीबी अशोक अग्रवाल के घर पर ACB का छापा

रेस्क्यू टीम को सूचना

सांप को देखकर परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। सभी सदमे में थे कि अचानक कैसे झोले में सांप आ गया। घबराए हुए मोहन साहू ने मौके पर तुरंत रेस्क्यू टीम (RCRAS) को फोन कर सूचना दी। वहीं, गांव में भी लोगों में सांप देखकर भय व्याप्त हो गया।

सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के सदस्य गप्पू केवट और उमेश यादव तुरंत दादर खुर्द पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक करैत सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। इस प्रकार बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।

ये खबर भी पढ़ें... 4 अरब 78 करोड़ के घोटाले का सच...अफसरों ने ऐसे रचा मुआवजे का जाल

स्थानीय लोगों ने जताई राहत

इस घटना के बाद गांव में लोगों ने कहा कि आसपास के इलाकों में जहरीले सांपों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि किसी को नुकसान न हो। साथ ही रेस्क्यू टीम की तत्परता की प्रशंसा की गई।

ये खबर भी पढ़ें... रंगदारी न देने पर घर से उठा ले गए, पिटाई करते वीडियो बनाकर किया वायरल

जागरूकता जरूरी

प्राकृतिक आवासों के नजदीक रहने वाले इलाकों में सांपों की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक रहना और किसी भी संदिग्ध सांप को देख कर तत्काल विशेषज्ञों या रेस्क्यू टीम को सूचना देना जरूरी है। इससे समय रहते बचाव किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... ठग को AC कमरे में बिठाया, घर ले जाकर खाना खिलाया !

FAQ

1. झोले में सांप कैसे आया?
उत्तर: संभवतः सब्जी खरीदते समय करैत सांप झोले में छिप गया होगा या बाजार की किसी सब्जी की टोकरी में पहले से छिपा हुआ था। गांवों और जंगल के समीप क्षेत्रों में ऐसा हो सकता है जब ज़हरीले जीव-जन्तु इंसानी बस्तियों में घुस आते हैं।
2. करैत सांप कितना ज़हरीला होता है?
उत्तर: करैत सांप भारत के सबसे ज़हरीले साँपों में से एक है। इसकी ज़हर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और समय पर इलाज न होने पर यह जानलेवा हो सकता है।
3. ऐसी स्थिति में क्या करें?
उत्तर: अगर झोले, कपड़ों या घर में कहीं सांप दिखाई दे, तो बिल्कुल न घबराएं और सांप को छेड़ने की कोशिश न करें। तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम या वन विभाग को कॉल करें ताकि सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़ा जा सके।

छत्तीसगढ़ | husband | wife | Adorable snake found Korba | korba

छत्तीसगढ़ कोरबा सांप पत्नी korba Adorable snake found Korba wife husband