बाजार से सब्जी लेकर आया पति, लेकिन झोला देखते ही भाग खड़ी हुई पत्नी...
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव में रविवार की शाम एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया। मुड़पार बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे मोहन साहू ने अपनी पत्नी को सब्जी का झोला दिया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव में रविवार की शाम एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया। मुड़पार बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे मोहन साहू ने अपनी पत्नी को सब्जी का झोला दिया। जब पत्नी ने झोला खोला तो उसकी नजर झोले में कुंडली मारे काले ज़हरीले करैत सांप पर पड़ी। सांप को देखकर वह डर के मारे चीखती हुई घर से बाहर भाग गई।
सांप को देखकर परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। सभी सदमे में थे कि अचानक कैसे झोले में सांप आ गया। घबराए हुए मोहन साहू ने मौके पर तुरंत रेस्क्यू टीम (RCRAS) को फोन कर सूचना दी। वहीं, गांव में भी लोगों में सांप देखकर भय व्याप्त हो गया।
सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के सदस्य गप्पू केवट और उमेश यादव तुरंत दादर खुर्द पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक करैत सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। इस प्रकार बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।
इस घटना के बाद गांव में लोगों ने कहा कि आसपास के इलाकों में जहरीले सांपों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि किसी को नुकसान न हो। साथ ही रेस्क्यू टीम की तत्परता की प्रशंसा की गई।
प्राकृतिक आवासों के नजदीक रहने वाले इलाकों में सांपों की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक रहना और किसी भी संदिग्ध सांप को देख कर तत्काल विशेषज्ञों या रेस्क्यू टीम को सूचना देना जरूरी है। इससे समय रहते बचाव किया जा सकता है।
उत्तर: संभवतः सब्जी खरीदते समय करैत सांप झोले में छिप गया होगा या बाजार की किसी सब्जी की टोकरी में पहले से छिपा हुआ था। गांवों और जंगल के समीप क्षेत्रों में ऐसा हो सकता है जब ज़हरीले जीव-जन्तु इंसानी बस्तियों में घुस आते हैं।
2. करैत सांप कितना ज़हरीला होता है?
उत्तर: करैत सांप भारत के सबसे ज़हरीले साँपों में से एक है। इसकी ज़हर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और समय पर इलाज न होने पर यह जानलेवा हो सकता है।
3. ऐसी स्थिति में क्या करें?
उत्तर: अगर झोले, कपड़ों या घर में कहीं सांप दिखाई दे, तो बिल्कुल न घबराएं और सांप को छेड़ने की कोशिश न करें। तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम या वन विभाग को कॉल करें ताकि सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़ा जा सके।