गोवा ट्रिप, सोने का सिक्का और जमीन का सपना...लालच में डूब गए 70 लाख

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। डिजायर ताज वेकेशन नामक फर्जी ट्रेवल कंपनी ने लोगों को गोवा ट्रिप, सोने का सिक्का और 1000 वर्गफीट जमीन देने का लालच देकर 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली।

author-image
Harrison Masih
New Update
Goa trip,= gold coin 70 lakhs fraud scam chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। डिजायर ताज वेकेशन नामक फर्जी ट्रेवल कंपनी ने लोगों को गोवा ट्रिप, सोने का सिक्का और 1000 वर्गफीट जमीन देने का लालच देकर तकरीबन 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... 4 अरब 78 करोड़ के घोटाले का सच...अफसरों ने ऐसे रचा मुआवजे का जाल

ऐसे बुना गया धोखे का जाल

पुरानी भिलाई निवासी पीड़िता सुषमा सिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में भिलाई के सूर्या ट्रेजर आईलैंड में डिजायर ताज वेकेशन नाम से एक ऑफिस खोला गया था। इस कंपनी का डायरेक्टर पिंटू सोनकर (उर्फ रमेश सोनकर) था। उसने 10 साल की मेंबरशिप लेने पर ग्राहकों को 1000 वर्गफीट जमीन, एक सोने का सिक्का, और फ्लाइट से गोवा ट्रिप का प्रलोभन दिया — जिसमें होटल और खानपान की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जानी थी।

पिंटू और उसके साथियों ने यह दावा किया कि यह एक निवेश योजना है जिसमें ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा। उनके झांसे में आकर सुषमा सिंह समेत कुल 11 से अधिक लोगों ने लाखों रुपये किस्तों में जमा कर दिए।

ये खबर भी पढ़ें... बाजार से सब्जी लेकर आया पति, लेकिन झोला देखते ही भाग खड़ी हुई पत्नी...

आरोपी दुर्ग में ससुराल में छिपा मिला

जांच के बाद पुलिस को पता चला कि मास्टरमाइंड पिंटू उर्फ रमेश सोनकर, जो कि नागपुर का निवासी है, फिलहाल दुर्ग में अपने ससुराल में छिपा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके दो साथी — मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े — भी इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल थे।

दर्ज हुआ अपराध

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह भी संभावना है कि पीड़ितों की संख्या और ठगी की राशि अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अब सामने आकर शिकायत कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम की अधिकारियों को चेतावनी, या तो काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो

पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के स्कीम्स में बिना सत्यापन निवेश न करें। अगर किसी को भी इस कंपनी या इसी तरह की योजनाओं से ठगे जाने का शक हो, तो तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में होंगे महिला ODI विश्वकप के दो मैच, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगी मेजबानी

Goa | gold coins | fraud | scam | Travel | arrested | chattisgarh | लालच देकर ठगी

छत्तीसगढ़ लालच देकर ठगी गोवा chattisgarh arrested Travel scam fraud gold coins Goa