अरविंद केजरीवाल ने कहा- मुझे सात दिन और बाहर रखो, याचिका लगाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग की है। कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बेल दी थी...

author-image
Shreya Nakade
New Update
अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका दायर की
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( arvind kejriwal ) ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक बेल दी थी  ( arvind kejriwal intrim bail ) । इस दिन लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान है। अरविंद केजरीवाल जमानत पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अब केजरीवाल ने कोर्ट से अपनी जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। उन पर दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप थे। लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत देने की अपील की थी। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट ने उन्हें 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण तक जमानत दी थी। 2 जून को केजरीवाल को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है।

हेल्थ चेकअप के लिए जमानत बढ़ाने की मांग   

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य कारणों से जमानत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वे 51 दिन जेल में रहे थे। इस दौरान उनका 7 किलो वजन कम हुआ था। जेल से आने के बाद उन्होंने अपना हेल्थ चेकअप कराया। स्वास्थ्य जांच में सामने आया कि केजरीवाल का कीटोन लेवल काफी ऊंचा है। मैक्स के डॉक्टर उनकी लगातार जांच कर रहे हैं। केजरीवाल को PET-CT स्कैन कराने के लिए भी कहा गया है। केजरीवाल की अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो जाएगी।  इस कारण उन्होंने कोर्ट से अपनी जमानत 7 दिन और बढ़ाने की याचिका दायर की है।  

ये खबर भी पढ़िए...

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी आगे, मगर लाइक्स और व्यूज में राहुल ने पछाड़ा

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत Arvind Kejriwal arvind kejriwal intrim bail अंतरिम जमानत अरविंद केजरीवाल जमानत
Advertisment