New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
देश में लोकसभा चुनाव 2024 का घमासान चल रहा है। आज के दौर में ये चुनाव सिर्फ चुनावी रैलियों तक सीमित नहीं है। प्रचार का सबसे बड़ा प्लेटफार्म अब सोशल मीडिया बन गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं। एक्स पर भी वे दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीएम मोदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा लाइक्स बटोरे हैं। राहुल गांधी के फॉलोअर्स भी पीएम मोदी से ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़े हैं। एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब मिलाकर पीएम मोदी के करीब 26 करोड़ फॉलोअर्स है। राहुल गांधी के चारों प्लेटफॉर्म मिलाकर 4.7 करोड़ फॉलोअर है। जानिए 1 अप्रैल से 20 मई तक राहुल गांधी और पीएम मोदी के सोशल मीडिया स्टैट्स क्या कहते हैं-
राहुल गांधी की पोस्ट पर दोगुना लाइक्स
X पर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,159 पोस्ट किए ( pm modi on x ) हैं। इनमें कुल लाइक 1.9 करोड़ है। राहुल गांधी ने उनसे बहुत कम 120 कुल पोस्ट किए ( rahul gandhi on x ) हैं। इसमें उन्हें 40 लाख लाइक मिल गए। इसका मतलब यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी की हर पोस्ट पर औसत 17 हजार लाइक आए। जबकि राहुल गांधी के हर पोस्ट पर दोगुने से ज्यादा औसत 38 हजार लाइक आए। प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट को औसत 4 हजार बार रिपोस्ट किया गया। जबकि राहुल गांधी की पोस्ट को इससे तीन गुना औसत 12 हजार बार रिपोस्ट किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...
पोस्ट में ये मुद्दे
नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में 11 बार राम मंदिर, 12 बार आरक्षण, 15 बार किसान का जिक्र किया। महंगाई और बेरोजगारी पर उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया। इसके अलावा राहुल गांधी ने एक्स पर 7 बार आरक्षण, 8 बार बेरोजगारी, 6 बार महंगाई, और 4 बार किसानों का जिक्र किया। राम मंदिर का जिक्र एक बार भी नहीं किया।
पीएम ने नहीं किया राहुल का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी का जिक्र नहीं किया। जबकि कांग्रेस का जिक्र 200 बार किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी का जिक्र 45 बार किया। उन्होंने बीजेपी का जिक्र 22 बार किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स राहुल गांधी से तीन गुना तेजी से बढ़े।
ये खबर भी पढ़िए...
इंस्टाग्राम पर तेजी से बढ़े राहुल के फॉलोअर्स
एक्स पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स तेजी से बढ़े, इंस्टाग्राम पर राहुल को ज्यादा लोगों ने फॉलो किया। 4 अप्रैल को पीएम के इंस्टाग्राम पर 8.82 करोड़ फॉलोअर्स थे। 21 मई को यह बढ़कर 8.92 करोड़ ही हुए। दूसरी ओर राहुल गांधी के 4 अप्रैल को 64.29 करोड़ फॉलोअर्स थे जो बढ़कर 81.86 करोड़ हो गए। इस दौरान पीएम के 9.54 लाख फॉलोअर बढ़े। जबकि राहुल गांधी के फॉलोअर्स में 17.57 लाख की बढ़ोतरी हुई।
ये वीडियो भी देखें...
राहुल के यूट्यूब सब्सक्राइबर में दोगुनी बढ़ोतरी
4 मई से 20 अप्रैल के बीच राहुल गांधी के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स में तेजी से ग्रोथ हुई। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के सब्सक्राइबर में मामूली बढ़ोतरी हुई। 4 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के 2.27 करोड़ सब्सक्राइबर थे। 21 मई तक ये 2.35 करोड़ हो गए। राहुल गांधी के 4 अप्रैल को 40.7 लाख सब्सक्राइबर थे। 21 मई तक यह बढ़कर 59.3 लाख हो गए। पीएम मोदी के इस दौरान 8 लाख सब्सक्राइबर बढ़े। राहुल गांधी के 18.60 सब्सक्राइबर बढ़े।
यूट्यूब व्यूज में भी राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी से आगे निकल गए। 21 अप्रैल से 22 मई तक प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब पर 26.28 करोड़ व्यूज आए। जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब रक 47.83 करोड़ व्यूज दर्ज हुए।
ये खबर भी पढ़िए...
फेसबुक पर मोदी आगे
फेसबुक लाइक में राहुल गांधी पीएम मोदी से पीछे हैं। चुनाव के दौरान पीएम मोदी के फेसबुक पर लाइक्स 4.93 करोड़ से बढ़कर 4.94 हुए। राहुल गांधी के के लाइक्स 69.6 लाख से 70.25 लाख हुए। इस दौरान पीएम के लाइक्स 1.10 लाख बढ़े। जबकि राहुल गांधी के लाइक्स 62 हजार बढ़े।