/sootr/media/media_files/2025/08/13/asaduddin-owaisi-answer-brahmos-missile-pakistan-pm-shehbaaz-sharif-threat-hindi-news-2025-08-13-19-23-30.jpg)
Indus Water Treaty: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को सिंधु जल संधि को स्थगित करने पर भारत को धमकी दी थी। इस धमकी के कुछ देर बाद ही हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने शहबाज शरीफ की धमकी भरे बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे पास ब्रह्मोस मिसाइल है पाकिस्तान को ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए।
शहबाज शरीफ की गीदड़ भभकी
पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद में हुए एक कार्यक्रम में शहबाज शरीफ ने कहा- दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। आपने (भारत) हमें पानी रोकने की धमकी दी। अगर ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे जिंदगीभर नहीं भूलेंगे।
शरीफ ने आगे कहा कि अगर भारत पाकिस्तान की तरफ बहने वाला पानी रोकने की कोशिश करता है तो यह सिंधु जल संधि का उल्लंघन होगा। शरीफ ने गीदड़ भभकी दी है कि पाकिस्तान भारत को इसका जवाब निर्णायक तरीके से देगा। पाक पीएम ने ये भी कहा कि पानी पाकिस्तान की लाइफलाइन है और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत पाकिस्तान अपने अधिकारों के लिए कोई समझौता नहीं करेगा।
पाक पीएम शहबाज शरीब का चौंकाने वाला कबूलनामा, फजर की नमाज से पहले भारत ने किया हमला
शरीफ की धमकी, ओवैसी का जवाब
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की धमकी पर ओवैसी ने करारा जवाब देते हुए कहा पाकिस्तान का अब बहुत हो चुका है, भारत पर ऐसी धमकियों का कोई असर नहीं होगा। ओवैसी ने कहा कि हमारे पास ब्रह्मोस है उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच पर ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेलने तक की हिदायत दे डाली है।
शेखावाटी के किसानों को मिलेगा सिंधु नदी का पानी, सीएम भजनलाल की घोषणा, जानें क्या मिलेंगे फायदे
उस देश से क्रिकेट क्यों खेलना है जो हर दिन धमकी दे
भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप का क्रिकेट मैच होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बॉयकाट किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले किकेट मैच पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं क्रिकेट मैच देखने नहीं जा रहा हूं। मेरी अंतरात्मा, मेरा दिल इसकी इजाजत नहीं देता। हमें उस देश के लोगों के साथ क्रिकेट क्यों खेलना है जो हमें हर दिन धमकी दे रहे हैं?
पिछले 2 दिनों में 3 नेताओं की भारत को धमकी
सिंधु जल समझौते के निलंबन पर पिछले 48 घंटों में 3 पाकिस्तानी नेताओं ने भारत को धमकी दी है। धमकी देने वालों में शामिल हैं- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी एशिया कप का रोमांच नहीं होगा कम, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का शेड्यूल तय
बिलावल भुट्टो ने दी जंग की धमकी
मंगलवार को शहबाज शरीफ से पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी भारत को धमकी दें चुके हैं। बिलावल ने सोमवार को सिंध प्रांत की सरकार के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित रखता है तो पाकिस्तान के पास जंग के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
बिलावल भुट्टो ने धमकी देते हुए कहा कि, "मोदी सरकार के फैसलों से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। हमें भारत के खिलाफ एकजुट होकर इन आक्रामक नीतियों का जवाब देना होगा। बिलावल भुट्टो ने दावा किया है कि पाकिस्तान 6 नदियों को वापस लेने के लिए भारत से जंग लड़ने में सक्षम हैं।
भारत ने क्यों सिंधु जल संधि की निलंबित
पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले किया था। इस हमले में कुल 26 मासूम और निर्दोष भारतियों ने अपनी जान गवाईं थी। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के 1 दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए। इन सख्त कदमों में 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है। भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पानी रोकने के लिए किसी भी हस्तक्षेप को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧