New Update
/sootr/media/media_files/XRfHAGVRxXvQiXkz7TtQ.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui ) की हत्या का मामला अब मध्य प्रदेश के उज्जैन तक पहुंच गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch ) की टीम ने उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर यहां एक संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नागदा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं।
ये खबर भी पढ़िए...लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि हत्या के मामले से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध की खोजबीन में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इस हत्या के तार अन्य राज्यों तक भी जुड़ सकते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) का एक नया अड्डा मध्य प्रदेश का उज्जैन भी बताया जा रहा है। हथियारों की खेप उज्जैन से लॉरेंस गैंग को मिल रही है। मुंबई पुलिस उज्जैन में डेरा जमाए हुए है। इसके अलावा एक टीम ओंकारेश्वर (Omkareshwar ) खंडवा में भी सर्च ऑपरेशन कर रही है। एक आरोपी के बारे में उज्जैन पुलिस को मुंबई पुलिस ने बताया था। उज्जैन पुलिस मुंबई पुलिस के साथ आरोपी की तलाश कर रही है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस खंडवा और ओंकारेश्वर में भी आरोपी की तलाश कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...कौन थे Baba Siddique जिन्होंने दूर की थी शाहरुख-सलमान के बीच की दरारें
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui ) की मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में हलचल मच गई थी। हालांकि आज 13 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द ए खाक किया गया है।