मोबाइल की लत छुड़ाने टीचर ने लगाई यूनिक जुगाड़, फोन को हाथ लगाने से भी डरने लगे बच्चे, देखें वीडियो

आज के समय में बच्चों की मोबाइल की लत पेरेंट्स के लिए परेशानी का सबब बन गई है।  यह एक घर की नहीं घर-घर से जुड़ी कहानी है। अगर आपका बच्चा दिन रात मोबाइल चलाता है तो डांटे नहीं बल्कि ये वीडियो दिखाएं।

author-image
Vikram Jain
New Update
Badaun school teacher unique idea to get rid of mobile addiction
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज कल बच्चों को मोबाइल की लत इस कदर लग चुकी है वे बगैर मोबाइल के रह ही नहीं सकते, खाना पीना भी बगैर मोबाइल के नहीं होता। यह घर-घर से जुड़ी कहानी है। इसके परिणाम बेहद घातक होते हैं। बच्चों के फोन देखने की आदत छुड़ाना पेरेंट्स के लिए चुनौती बन जाती है।

ऐसे में यूपी के बदायूं के एक निजी स्कूल में बच्चों को जागरुक करने के एक अनोखा कदम उठाया गया। यहां टीचर ने ऐसा नाटक किया कि बच्चे मोबाइल से दूर भागने लगे। टीचर के नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अगर आपका बच्चा ज्यादा मोबाइल चलाता है तो यह नाटक आपकों भी देखना चाहिए।

मोबाइल की लत छुड़ाने का अनोखा प्रयास

दरअसल, बदायूं के निजी स्कूल में टीचर्स ने मिलकर एक यूनिक आईडिया खोजा ताकि बच्चे मोबाइल से दूर रहें। स्कूल में टीचर्स ने एक नाटक किया ताकि बच्चे को मोबाइल देखने के दुष्परिणाम बताए जा सकें। बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने के लिए टीचर आकांक्षा शर्मा ने आंखों पर पट्टी बांधकर रोने का नाटक किया। टीचर ने बच्चों को बताया कि आपकी मेडम ने ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल किया तो उनकी आंखों से खून बहने लगा है।

टीचर के देख हैरान हो जाते हैं बच्चे

वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर आंखों पर सफेद पट्टी बांधकर आती हैं और आंखों पर पट्टी देखकर बच्चे हैरान हो जाते हैं। मैडम के इस नाटक के बाद जब टीचर्स बच्चों को मोबाइल देखने के लिए देते हैं तो बच्चे इनकार कर देते हैं। इस दौरान कई बच्चे तो हैरान नजर आते हैं। इस पर मैडम पूछती है कि क्या अब आगे से फोन का इस्तेमाल करेंगे तो बच्चे मना कर देते हैं। यह सोशल मीडिया पर यह वीडियो हैंडल @VikashMohta_IND पर शेयर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... बच्चा ज्यादा मोबाइल चलाता है तो यह खबर आपके लिए है... बीमारी का असर जानकर चौंक जाएंगे आप

जमकर तारीफ कर रहे हैं यूजर्स

यह वीडियो X पर तेजी से वायरल हो रहा है।  अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट भी किया है। ज्यादातर लोगों ने इस सराहनीय कदम के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बच्चों की मोबाइल की आदत कैसे छोड़े Badaun school teacher unique idea Badaun school teacher Video Viral Badaun school Video Viral टीचर्स अनोखा आइ़डिया मोबाइस की आदत मोबाइल के लिए टीचर का अनोखा आइडिया बच्चों की मोबाइल की लत बदायूं निजी स्कूल टीचर्स नाटक badaun school teachers drama