आज कल बच्चों को मोबाइल की लत इस कदर लग चुकी है वे बगैर मोबाइल के रह ही नहीं सकते, खाना पीना भी बगैर मोबाइल के नहीं होता। यह घर-घर से जुड़ी कहानी है। इसके परिणाम बेहद घातक होते हैं। बच्चों के फोन देखने की आदत छुड़ाना पेरेंट्स के लिए चुनौती बन जाती है।
ऐसे में यूपी के बदायूं के एक निजी स्कूल में बच्चों को जागरुक करने के एक अनोखा कदम उठाया गया। यहां टीचर ने ऐसा नाटक किया कि बच्चे मोबाइल से दूर भागने लगे। टीचर के नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अगर आपका बच्चा ज्यादा मोबाइल चलाता है तो यह नाटक आपकों भी देखना चाहिए।
मोबाइल की लत छुड़ाने का अनोखा प्रयास
दरअसल, बदायूं के निजी स्कूल में टीचर्स ने मिलकर एक यूनिक आईडिया खोजा ताकि बच्चे मोबाइल से दूर रहें। स्कूल में टीचर्स ने एक नाटक किया ताकि बच्चे को मोबाइल देखने के दुष्परिणाम बताए जा सकें। बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने के लिए टीचर आकांक्षा शर्मा ने आंखों पर पट्टी बांधकर रोने का नाटक किया। टीचर ने बच्चों को बताया कि आपकी मेडम ने ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल किया तो उनकी आंखों से खून बहने लगा है।
बच्चों से मोबाइल की लत छुड़वानी है तो ये दिखा दें ये वीडियो..!
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) September 11, 2024
यूपी के बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। वीडियो में एक टीचर आंखो पर पट्टी बांधकर रोती नज़र आती है। टीचर के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल… pic.twitter.com/4XrNZXWR2a
टीचर के देख हैरान हो जाते हैं बच्चे
वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर आंखों पर सफेद पट्टी बांधकर आती हैं और आंखों पर पट्टी देखकर बच्चे हैरान हो जाते हैं। मैडम के इस नाटक के बाद जब टीचर्स बच्चों को मोबाइल देखने के लिए देते हैं तो बच्चे इनकार कर देते हैं। इस दौरान कई बच्चे तो हैरान नजर आते हैं। इस पर मैडम पूछती है कि क्या अब आगे से फोन का इस्तेमाल करेंगे तो बच्चे मना कर देते हैं। यह सोशल मीडिया पर यह वीडियो हैंडल @VikashMohta_IND पर शेयर किया गया है।
जमकर तारीफ कर रहे हैं यूजर्स
यह वीडियो X पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट भी किया है। ज्यादातर लोगों ने इस सराहनीय कदम के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक