/sootr/media/media_files/2024/12/11/G2m1TjpU13KSmlmbXak9.jpg)
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने गंभीर चिंता जताई है। आरएसएस ने केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने नागपुर के एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
बांग्लादेश हिंसा: हिंदुओं में दिखी एकजुटता, कई देशों में बड़ा प्रदर्शन
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के हटने के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्धों और जैन समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं। 5 अगस्त से 22 अक्टूबर 2024 के बीच अल्पसंख्यकों के खिलाफ 88 घटनाएं दर्ज की गई हैं। बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। इन घटनाओं के लिए 70 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कई अन्य इलाकों में हिंसा की नई घटनाएं सामने आई हैं।
बांग्लादेश के विरोध में दूल्हा-दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम, पूरा शहर हैरान
केंद्र को सख्त कदम उठाने होंगे: RSS
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने नागपुर के एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदुओं पर हो रहे हमलों से हर हिंदू को गुस्सा आना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को और अधिक ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मंदिरों को जलाया जा रहा है, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और घरों को लूटा जा रहा है। सिर्फ नाराज होने और निंदा करने से कुछ नहीं होगा, अब गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।
नागपुर में हुआ सकल हिंदू समाज का आयोजन
बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध, जैन और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमलों की निंदा करने के लिए नागपुर में 'सकल हिंदू समाज' के बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने केंद्र सरकार से अपील की कि अगर बातचीत से समाधान नहीं निकलता, तो अन्य ठोस समाधान खोजे जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल निंदा करने से समाधान नहीं होगा, बल्कि ठोस और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
बांग्लादेशी हिंदुओं पर जुल्म जारी, अब पेट्रोल डालकर जलाई गईं मूर्तियां
बांग्लादेश सरकार का बयान
बांग्लादेश सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद से 88 हिंसक घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन मामलों में 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम के अनुसार, हिंसा की नई घटनाएं सामने आ रही हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक