/sootr/media/media_files/2024/12/05/TJTQjU6mPYuX07RJbugf.jpg)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार (4 दिसंबर) को सकल हिंदू समाज ने रैली निकाली। इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए। इसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे। रैली में आए सभी लोगों ने जिहादी मानसिकता को खत्म करने का संदेश दिया। रैली में बुरहानपुर की विधायक अर्चना चिटनीस सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। हालांकि, इस रैली का मुख्य आकर्षण एक दूल्हा और दुल्हन थे, जिन्होंने अपनी शादी से पहले रैली में भाग लिया।
दूल्हा-दुल्हन ने क्या कहा?
इस रैली में भाग लेने वाले दूल्हे का नाम नितेश और दुल्हन का नाम शालू खन्नी कपूर है। उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली में शामिल हुए। दूल्हा नितेश ने कहा कि आज उनकी शादी है, लेकिन उन्होंने अपनी बारात छोड़कर पहले रैली में शामिल होना जरूरी समझा क्योंकि उनके लिए देशहित सर्वोपरि है। नितेश ने आगे कहा कि मैं बचपन से हिंदू हित में काम करता आया हूं, और आज मुझे यह अवसर मिला कि अपनी शादी के दिन देश और धर्म के लिए कुछ कर सकूं। अगर हम हिंदू धर्म और सनातन धर्म के लिए काम नहीं करेंगे, तो फिर हम हिंदू होकर क्या करेंगे?
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मध्य प्रदेश में उमड़ा आक्रोश
रैली का ये रहा संदेश
वहीं दुल्हन शालू ने भी रैली में शामिल होने का कारण बताया और कहा कि आज हमारी शादी है, लेकिन सनातन धर्म के बचाव के लिए हम यहां आए हैं। मैं सभी से अपील करती हूं कि जितना हो सके, धर्म की रक्षा करें। इस रैली ने यह संदेश दिया कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म के लिए समर्पण और संघर्ष का कोई समय नहीं होता, चाहे कोई व्यक्तिगत अवसर हो या राष्ट्रीय हित की बात।
इंदौर में बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर उतरे ढाई लाख लोग
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले कई महीनों से पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। उनके साथ मारपीट की जा रही है। साथ ही हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, जिसकी कई घटनाएं पहले ही सामने आ चुकी हैं। इसे लेकर बुरहानपुर में पूरे हिंदू समाज ने रैली निकाली। हाल ही में भोपाल और इंदौर में भी बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में रैलियां निकाली गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश हिंसा में अब तक सैकड़ों हिंदुओं की मौत हो चुकी है।
FAQ
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक