बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले लगातार जारी हैं। हाल ही में ढाका के तुराग थाना क्षेत्र में मौजूद इस्कॉन मंदिर में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में अराजक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और मूर्तियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बता दें कि यह हमला हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर किया गया था।
जलाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल
कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की तस्वीरें साझा की हैं। राधारमण दास के मुताबिक, मंदिर में रखी देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट कर दिए गए। दास ने बताया कि मंदिर के पीछे टीन की छत को उखाड़कर पेट्रोल का इस्तेमाल करके आग लगाई गई। चश्मदीदों के अनुसार, अराजक तत्वों का एक समूह मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ किया।
हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले
वहीं इस पूरे मामले पर इस्कॉन के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल करके मंदिर में आग लगाई। इस मामले में पुलिस-प्रशासन में शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। दास ने सरकार से उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं, जिसके खिलाफ हिंदू संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बांग्लादेश के विरोध में दूल्हा-दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम, पूरा शहर हैरान
चिन्मय कृष्ण दास की सुरक्षा पर चिंता
इसी बीच, बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। चिन्मय कृष्ण दास इस्कॉन बांग्लादेश के पूर्व सदस्य हैं और मौजूदा समय में बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत संगठन के प्रवक्ता हैं। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष ने चिन्मय कृष्ण दास की जमानत खारिज होने और उनके सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मध्य प्रदेश में उमड़ा आक्रोश
अमेरिका में प्रदर्शन
बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का असर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महसूस किया जा रहा है। अमेरिका में आज यानी 8 दिसंबर को 'नरसंहार रोकें- बांग्लादेश में हिंदुओं की जान बचाएं' मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसके एक दिन बाद, सोमवार को व्हाइट हाउस के पास भी हिंसा के विरोध में मार्च किया जाएगा। हिंदू एक्शन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने इस संकट को मानवीय आपदा करार देते हुए अमेरिकी सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें