जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा 6 दिन नहीं होगा कामकाज

जुलाई महीने में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें रविवार- शनिवार समेत नैशनल और रीजनल छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि बैंक छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चालू रहेगी।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Bank Holidays July 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bank Holidays July 2024 : जुलाई 2024 महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं।

17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको जून 2024 महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से बैंक के काम निपटा सकें। ( जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक )

ये खबर भी पढ़िए...Leave Reservation : OBC समाज के ड्रॉक्टर्स ने सरकार को लौटाया आरक्षण, कहा- जिन्हें जरूरत उन्हें दें

जुलाई 2024 में अलग-अलग जगहों के अनुसार चेक करें छुट्टियों की लिस्ट-

3 जुलाई 2024- सांस्कृतिक महोत्सव बेहदीनखलम के कारण शिलांग के बैंकों में अवकाश रहेगा।

6 जुलाई 2024- MHIP ( Mizo Hmeichhe Insuihkhawm Pawl ) की स्थापना दिवस के कारण आइजोल के बैंकों में अवकाश रहेगा।

7 जुलाई 2024- पहले रविवार के कारण देश भर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

8 जुलाई 2024- कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल के बैंकों में अवकाश रहेगा।

9 जुलाई 2024- दुक्पा त्से-जी के कारण गंगटोक के बैंक में छुट्टी रहेगी।

13 जुलाई 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़िए...18वीं लोकसभा का दूसरा दिन, स्पीकर पद के लिए भरा गया नामांकन, कल होगा ओम बिरला और के सुरेश में चुनाव

14 जुलाई 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

16 जुलाई 2024- हिंदू त्योहार हरेला के कारण देहरादून में बैंक बंद रहेगा।

17 जुलाई 2024- मुहर्रम के कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेगा।

21 जुलाई 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

27 जुलाई 2024- महीने के चौथे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं।

29 जुलाई 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...अग्निवीर वायु भर्ती एडमिट कार्ड जारी, 3 से 12 जुलाई तक होगी परीक्षा

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम

बैंक एक बेहद महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थान है। ऐसे में बैंकों में लंबे वक्त तक छुट्टी होने पर कई जरूरी काम रुक जाते हैं, लेकिन बदलती तकनीक ने ग्राहकों के काम को आसान कर दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...कैसे होता है लोकसभा स्पीकर का चुनाव, क्यों जरूरी है यह पद ?

आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

बैंक बंद Bank Holidays July 2024 जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक