/sootr/media/media_files/2025/05/05/DHmKrypeRmEfFkmTCpYt.jpg)
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) से बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को जयपुर स्थित सरकारी आवास से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राजस्थान में पहली बार है जब किसी विधायक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
पटेल पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन विभाग से जुड़े सवाल वापस लेने के लिए 10 करोड़ की मांग की थी। बाद में सौदा 2.5 करोड़ में तय हुआ और रविवार को पहली किश्त के रूप में 20 लाख रुपये लिए जा रहे थे।
कैसे हुआ खुलासा
शिकायत 4 अप्रैल को मिली थी। सत्यापन के बाद विधायक और उनके सहयोगियों के कॉल सर्विलांस पर लिए गए। बातचीत में पैसे की मांग की पुष्टि हुई। 3 मई को पटेल ने शिकायतकर्ता से मिलने की बात कही और 4 मई को डील फाइनल हुई।
ACB का ऑपरेशन
रविवार सुबह एसीबी की टीमें विधायक के क्वार्टर के बाहर तैनात थीं। 11:30 बजे शिकायतकर्ता पैसे लेकर पहुंचा। रुपए कार में दिए गए, वहीं पटेल ने उन्हें गिना और किसी अन्य को सौंप दिया। उसी वक्त उन्हें हिरासत में लेकर हाथ धुलवाए गए, जिसमें रंग निकल आया। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय लाया गया।
ACB DGP का बयान
डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि पटेल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं—वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग और रंग लगे हाथ। कार्रवाई से पहले विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को सूचना दी गई थी।
पिछले साल जीते थे उपचुनाव
जयकृष्ण पटेल 2024 के उपचुनाव में बीएपी के टिकट पर जीते थे। इससे पहले 2023 में वे कांग्रेस के उम्मीदवार से हार गए थे। उनके जीतने से पहले यह सीट बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत मालवीय के इस्तीफे से खाली हुई थी।
क्या रही पूरे केस की टाइमलाइन
- सवाल वापस लेने की एवज में 10 करोड़ रुपए मांगे। 2.50 करोड़ में तय हुआ सौदा।
- 4 अप्रैल: शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह ने एसीबी से संपर्क किया और शिकायत की।
- 5 अप्रैल: डीजी एसीबी रवि प्रकाश ने शिकायत का सत्यापन कराया। विधायक का मोबाइल सर्विलांस पर लिया।
- 15 अप्रैल: शिकायतकर्ता एक लाख रुपए देने के लिए बागीदौरा पहुंचा। शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए लिए।
- 3 मई : शिकायतकर्ता के पास विधायक का कॉल आया और 4 मई को पैसा लेकर जयपुर बुलाया।
- 4 मई : शिकायतकर्ता ने पैसा विधायक को ही देने को कहा। विधायक फ्लैट से पार्किंग में आए और कार में बैठकर पैसा गिना।
- 4 मई: शाम को ही एसीबी ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
jaykrishna patel detained, rajasthan corruption news, acb rajasthan 2025, bap leader bribery भारत आदिवासी पार्टी | ACB action in Jaipur | ACB action in Rajasthan