टीना डाबी ने BJP नेता के सामने 7 Sec में 5 बार झुकाया सिर, हुईं ट्रोल

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि IAS टीना डाबी ने बीजेपी नेता सतीश पूनिया के सामने 7 सेकेंड में 5 बार सिर झुकाकर और 8 बार हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
IAS TINA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और आईएएस ऑफिसर टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि IAS और बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के सामने 7 सेकेंड में 5 बार सिर झुकाकर और 8 बार हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया। जब पूनिया कार से उतर रहे थे, उनका ध्यान मोबाइल फोन पर था और डाबी बार-बार उन्हें सिर झुकाकर अभिवादन कर रही थीं, लेकिन पूनिया की नजर मोबाइल पर ही बनी रही।

दादागिरी करके सफाई करवाओगी क्या ? जब कलेक्टर टीना डाबी से बोले पूनिया

बाड़मेर दौरे में सतीश पूनिया ने की डाबी की तारीफ

सतीश पूनिया अपने जन्मदिन के मौके पर बाड़मेर पहुंचे थे। वह आदर्श स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने बाड़मेर को स्वच्छ रखने के लिए ‘नवो बाड़मेर अभियान’ के तहत 10 नए ऑटो टीपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी भी मौजूद थीं। पूनिया ने डाबी के काम की तारीफ करते हुए कहा, आप बाड़मेर को संभालोगी तो यह भी इंदौर जैसा हो जाएगा। इस पर डाबी ने कहा, दैट इज माय ड्रीम (यही मेरा सपना है), सर।

सोशल मीडिया पर टीना डाबी हुईं ट्रोल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, टीना डाबी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में बार-बार प्रणाम करने के कारण कुछ लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया। वीडियो में सतीश पूनिया के सामने डाबी को कई बार प्रणाम करते हुए देखा जा सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

IAS टीना डाबी पर मेहरबान हुई BJP सरकार, पति-पत्नी दोनों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

2016 बैच की टॉपर हैं टीना 

टीना डाबी 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर हैं। वे राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। अपनी सेवा के दौरान वे राजस्थान के कई जिलों में पदस्थ रह चुकी हैं। कलेक्टर के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग जैसलमेर में हुई थी, जहां उनके कामों की खूब सराहना की गई। सितंबर 2023 में वे मातृत्व अवकाश यानी मैटरनिटी लीव पर चली गईं। छुट्टी से आने के बाद जब उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को फिर से संभाला तो राजस्थान सरकार ने उन्हें बाड़मेर का कलेक्टर बना दिया। बाड़मेर में अपनी नियुक्ति के बाद से वह अपने "नवो बाड़मेर" अभियान के तहत जिले को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने में जुटी हुई हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सतीश पूनिया आईएएस टीना डाबी बाड़मेर सतीश पूनिया बीजेपी कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर समाचार टीना डाबी IAS टीना डाबी