बाड़मेर. दादागिरी करके सफाई करवाओगी क्या...? ये शब्द थे राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के। उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी से मजाकिया अंदाज में यह सवाल किया? पूनिया ने कहा, आप दादागिरी करके सफाई करवा रही हैं, बाड़मेर भी इंदौर जैसा साफ हो जाएगा। दरअसल, पूनिया अपने जन्मदिन पर बाड़मेर पहुंचे थे। उन्होंने सरकारी अस्पताल में बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने का संकल्प लिया। वहीं इस बीच उनकी बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी से मुलाकात हुई। इस दौरान पूनिया ने कलेक्टर के काम की जमकर सराहना की। वहीं, टीना डाबी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
IAS टीना डाबी पर मेहरबान हुई BJP सरकार, पति-पत्नी दोनों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सामने आया जोरदार वाकया
इस मुलाकात के बीच एक जोरदार वाकया हुआ। सतीश पूनिया ने रोचक अंदाज में कलेक्टर टीना डाबी से कहा कि आप दादागिरी करके सफाई करवा रही हैं, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा। इसके बाद टीना डाबी ने सादगी के साथ मुस्कुराते हुए उनका अभिनंदन किया। आपको बता दें कि कलेक्टर टीना डाबी 'नवो बाड़मेर' नाम से कैंपेन चला रही हैं। इसके पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहे हैं।
राजस्थान के चर्चित IAS दंपती के घर गूंजी किलकारी, टीना डाबी ने बेटे को दिया जन्म
2016 बैच की टॉपर हैं टीना
टीना डाबी 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर हैं। वे राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। अपनी सेवा के दौरान वे राजस्थान के कई जिलों में पदस्थ रह चुकी हैं। कलेक्टर के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग जैसलमेर में हुई थी, जहां उनके कामों की खूब सराहना की गई। सितंबर 2023 में वे मातृत्व अवकाश यानी मैटरनिटी लीव पर चली गईं। छुट्टी से आने के बाद जब उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को फिर से संभाला तो राजस्थान सरकार ने उन्हें बाड़मेर का कलेक्टर बना दिया। बाड़मेर में अपनी नियुक्ति के बाद से वह अपने "नवो बाड़मेर" अभियान के तहत जिले को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने में जुटी हुई हैं।
IAS टीना डाबी की मार्कशीट हुई वायरल, जानें 12वीं में हासिल किए कितने नंबर
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक