प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। घाटी में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला दौरा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 2 जगहों पर मुठभेड़ हो रही है, यह तब हो रहा है जब पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली करने पहुंचे हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बारामूला में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। आपको बता दें कि दोनों जगहों पर सेना और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है।
ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर के डोडा मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, 4 आतंकी ढेर, दिल्ली में बड़ी बैठक
बारामूला में 3 आतंकी ढेर
इंटेलिजेंस इनपुट्स से आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद बारामूला के क्रेरी पट्टन इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में 2 से 4 आतंकी अभी भी छिपे हैं। इनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
किश्तवाड़ में शहीद हुए थे 2 जवान
इससे पहले शुक्रवार, 13 सितंबर को किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 2 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
डोडा में 42 वर्षों बाद किसी प्रधानमंत्री की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, (14 सितंबर) जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेगा रैली को संबोधित कर रहे हैं। यह डोडा में 42 वर्षों बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में BJP के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 3 फेज में चुनाव होंगे। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक