42 साल में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचा डोडा, PM की रैली से पहले ढेर किए गए 3 आतंकी

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 2 जगहों पर मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने बारामूला में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
आतंकी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) आज जम्‍मू-कश्‍मीर में चुनावी रैली को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्‍याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। घाटी में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला दौरा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 2 जगहों पर मुठभेड़ हो रही है, यह तब हो रहा है जब पीएम मोदी जम्‍मू-कश्‍मीर में चुनावी रैली करने पहुंचे हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बारामूला में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। आपको बता दें कि दोनों जगहों पर सेना और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर के डोडा मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, 4 आतंकी ढेर, दिल्ली में बड़ी बैठक

बारामूला में 3 आतंकी ढेर

इंटेलिजेंस इनपुट्स से आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद बारामूला के क्रेरी पट्टन इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में 2 से 4 आतंकी अभी भी छिपे हैं। इनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

किश्तवाड़ में शहीद हुए थे 2 जवान 

इससे पहले शुक्रवार, 13 सितंबर को किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 2 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। 

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना ने नाकाम की आतंकी घुसपैठ, एक आतंकी ढेर, कैमरे में 3 आतंकी शव ले जाते नजर आए

डोडा में 42 वर्षों बाद किसी प्रधानमंत्री की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, (14 सितंबर) जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेगा रैली को संबोधित कर रहे हैं। यह डोडा में 42 वर्षों बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में BJP के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 3 फेज में चुनाव होंगे। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।

Thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Jammu and Kashmir News Jammu and Kashmir Politics जम्मू-कश्मीर Action of Jammu and Kashmir police डोडा मुठभेड़ डोडा आतंकी हमला Jammu and Kashmir Jammu and Kashmir Elections बारामूला श्रीनगर हाईवे