बंगाल में हिंसा पर मचा बवाल, धीरेंद्र शास्त्री बोले- डरे हुए हिंदू वहां से कर रहे पलायन...

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद हिंदुओं के पलायन की खबरें आ रही हैं, इसको लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति बनी रही, तो अन्य राज्यों से भी हिंदू पलायन करेंगे।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Bengal Murshidabad violence Dhirendra Shastri statement 
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Murshidabad Violence: वक्फ कानून के खिलाफ देश भर में सियासी बवाल मचा हुआ है। कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई के बाद बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावर बनी हुई है। इस हिंसा को लेकर बंगाल बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार की नीतियों के कारण धार्मिक उत्पीड़न बढ़ रहा है।

इसी बीच मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद हिंदू समुदाय के लोगों के पलायन की खबरें सामने आई हैं, अब इस मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी चिंता व्यक्त की। हिंसा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने भड़कते हुए कहा कि हिंदूओं को डराया जा रहा है, वे डरे हुए हैं, जल्द ही एमपी और महाराष्ट्र से भी हिंदू भागेगा। 

हिंदुओं को डराया जा रहा... 

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और हिंदुओं के पलायन की खबरों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह स्थिति बनी रही, तो हिंदू समुदाय को अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से भी पलायन करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदू डरे हुए हैं, हिंदू समुदाय एकजुट नहीं हो पा रहा है, जो कि इस परिस्थिति का एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ये सब बंद हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

बंगाल में फिर भड़की हिंसा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी

ममता सरकार पर बीजेपी ने साधा निशाना

बता दें कि वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा के बाद हिंदू समुदाय के लोग खौफ में हैं और उनके जान बचाने के लिए पलायन करने की खबरें सामने आ रही हैं। बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 400 से अधिक हिंदू परिवारों को डर के मारे नदी पार करने और स्कूल में शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा। अधिकारी का कहना है कि बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न की स्थिति अब विकट हो गई है और इस पर राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए।

कानून-व्यवस्था ध्वस्त, बंगाल जल रहा...

उन्होंने ट्वीट में करते हुए हिंदुओं की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए थे। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता सरकार की नीतियों ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है। हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कानून-व्यवस्था विफल है, उन्होंने कहा था कि बंगाल जल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

वक्फ कानून पर बंगाल में तनाव: यूसुफ पठान की पोस्ट पर भाजपा ने लगाया आरोप

बंगाल में क्या हुआ?

बता दें कि वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी विरोध प्रदर्शन चल रहा था, इस दौरान हिंसा भड़क गई, जिससे कई क्षेत्रों में तनाव फैल गया, हिंसा में तीन लोग मारे गए और कई घायल हो गए, घायलों में 18 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मामले में 180 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रभावित इलाकों में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

snake bite: एक-दो बार नहीं सांप ने युवक को 10 बार काटा, मंजर देख परिजनों के उड़े होश

पुरी के जगन्नाथ मंदिर का ध्वज लेकर उड़ा गरुड़!, वीडियो वायरल, लोगों को सता रहा अनहोनी का डर

ममता बनर्जी | देश दूनिया न्यूज | मुर्शिदाबाद हिंसा

बीजेपी बंगाल हिंसा वक्फ कानून धीरेंद्र शास्त्री मुर्शिदाबाद हिंसा देश दूनिया न्यूज ममता बनर्जी