बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान, 'एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो'

मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार की हत्या के बाद, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही, एनकाउंटर की जरूरत होने पर खुली छूट दे दी है।​

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
bihar-asi-murder
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

14 मार्च 2025 को, मुंगेर जिले के नंदलालपुर गांव में एएसआई संतोष कुमार सिंह को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वे शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे थे। हमले के बाद संतोष कुमार को पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। ​

डिप्टी सीएम का बयान

घटना पर दुख जताते हुए, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासन को खुली छूट देते हुए कहा, "अपराधी जिस भाषा में समझें, उस भाषा में समझाइए। अगर एनकाउंटर की जरूरत है तो करो, सरकार की खुली छूट है।" ​

ये खबर भी पढ़िए... भूपेश बघेल बोले-बेटा नहीं जाएगा ED दफ्तर...शराब घोटाले में पड़ा था छापा

आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, जब उसे मुख्य आरोपी को पकड़ने ले जाया जा रहा था, पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एसएचओ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद, गुड्डू यादव ने सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश की, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारी। वह वर्तमान में अस्पताल में इलाजरत है। ​

ये खबर भी पढ़िए... भूपेश बघेल बोले-बेटा नहीं जाएगा ED दफ्तर...शराब घोटाले में पड़ा था छापा

आगे की कार्रवाई

मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सात लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं न हों। ​

ये खबर भी पढ़िए... राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर बीजेपी ने उठाए सवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया

क्या है पूरा मामला

अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इसमें फुलकाहा थाने में पदस्थापित ASI राजीव रंजन की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस की टीम फुलकाहा बाजार में छापेमारी करने गई थी। पुलिस एक क्रिमिनल को पकड़ने गई थी। अपराधी को पकड़ भी लिया था, इसी दौरान टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें ASI गिर गए। राजीव रंजन को अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी।

ये खबर भी पढ़िए... वोटर आईडी और आधार लिंकिंग को लेकर होगा फैसला, चुनाव आयोग की 18 मार्च को अहम बैठक

 

बिहार न्यूज क्राइम न्यूज एएसआई की हत्या देश दुनिया न्यूज hindi news