/sootr/media/media_files/2025/03/15/aEQskOse4YI1TzepbSm0.jpg)
Chhattisgarh Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी की ओर से की गई छापेमारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। बघेल ने दावा किया है कि उनका बेटा चैतन्य पूछताछ के लिए ED दफ्तर नहीं जाएगा। उनका दावा है कि ED की ओर से उनके बेटे चैतन्य को कोई नोटिस नहीं आया है। इसलिए पूछताछ के लिए जाने का तो कोई सवाल ही नहीं उठाता।
ये खबर भी पढ़िए...SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश
ईडी की छापेमार कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि 10 मार्च 2025 यानी सोमवार को सुबह 8 बजे भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी। यह जांच 10-11 घंटे चली थी। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने बताया था कि 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज ईडी की टीम लेकर गई है।
छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और ​पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ED की कार्रवाई हुई।
ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शराब घोटाले में ED के यहां पेशी
140 एकड़ जमीन पर करते हैं खेती
भूपेश बघेल का कहना है कि संयुक्त परिवार की 140 एकड़ जमीन है, जिस पर खेती होतीे है। उनका दावा है कि उनके यहां से वही मिला, जिसे उन्होंने पहले से ही आईटीआर में घोषित कर रखा है। घर से 33 लाख रुपए मिलने पर उनका कहना है कि उनका परिवार खेती और डेयरी भी चलाता है। 33 लाख रुपए में स्त्रीधन भी शामिल है।
ये खबर भी पढ़िए...
रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर, भाेपाल सहित चार नई फ्लाइट होंगी शुरू
भिलाई का चिंदी चोर...फेमस होने के लिए पुश्तैनी काम छोड़कर शुरू की चोरी