SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश

SBI bank manager robbed : एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट की वारदात सामने आई है। इसमें दो अज्ञात बदमाश सर्विस मैनेजर से लूटपाट कर फरार हो गए।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
SBI bank manager robbed the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SBI bank manager robbed : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट की वारदात सामने आई है। इसमें दो अज्ञात बदमाश सर्विस मैनेजर से लूटपाट कर फरार हो गए। इसमें बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी समेत अन्य दस्तावेज थे। इसके साथ ही आरोपी मैनेजर के पर्स में रखे कैश और एटीएम कार्ड भी ले भागे।

ये खबर भी पढ़ें... इस बार CGPSC में 110.65 अंक लाना जरुरी, जानिए कितना है कट ऑफ

घर जाते वक्त हुई वारदात

जानकारी के अनुसार सावित्री नगर काॅलोनी सुमन टोप्पो ( 37) भारतीय स्टेट बैंक कोतरा रोड में सर्विस मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार को काम खत्म होने के बाद रात करीब 9 बजे बैंक से सुमन टोप्पो एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर सावित्री नगर जा रहे थे। इसी दौरान दुर्गा चौक से मेहर गली होते हुए सावित्री नगर जाने के दौरान नाला के आगे दो अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।

ये खबर भी पढ़ें... इन सरकारी कर्मचारियों की बेरंग हुई होली, ड्यूटी के नहीं मिले पैसे

इसके बाद हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए जेब में रखे पर्स को लूट लिया। इसमें दो ATM कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, कार की RC कार्ड, आधार कार्ड, PAN कार्ड के साथ नगद 800 रुपए था। इसके अलावा साइड बैग जिसके अंदर बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी और बैंक से संबंधित दस्तावेज थे, उसे भी ले लिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... धान बेचने से होगा सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान

घटना के बाद बैंक के सर्विस मैनेजर ने जूटमिल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित सुमन टोप्पो ने बताया कि दोनों में से एक बदमाश दूसरे को सोहन नाम से बुला रहा था। साथ ही दूसरा बदमाश काले रंग की शर्ट पहने हुआ था। उसकी उम्र करीब 30-32 साल की होगी। सुमन ने बताया कि जब दोनों घटना को अंजाम दे रहे थे, तो बचाव के लिए उसने चिल्लाया तो आरोपी वहां से भाग गए।

ये खबर भी पढ़ें... थैली में भरकर मासूम को फेंका, बच्ची के शरीर को खा रही थी चीटियां

CG News Raigarh News रायगढ़ न्यूज State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक raigarh news in hindi रायगढ़ न्यूज इन हिंदी cg news in hindi SBI cg news hindi cg news today State Bank Of India Fake Branch Chattisgarh Chhattisgarh SBI Bank cg news live news cg news live