राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। पिछले साल की तुलना में कट ऑफ में गिरावट आई है। इस बार सामान्य वर्ग में 110.65 अंक के आधार पर मेंस में एंट्री मिली है। पिछली बार कट ऑफ 136.91 अंक था। सामान्य वर्ग के अलावा अन्य कैटेगरी का कट ऑफ भी कम हुआ है। मुख्य परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 3737 उम्मीदवार चिन्हित किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...CM के क्षेत्र का हाल...कंपनियों को ₹1 किलो टमाटर बेचने को मजबूर किसान
प्रीलिम्स के नतीजे जारी
डिप्टी कलेक्टर, डीएससी समेत अन्य के 246 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को हुई थी। पिछले दिनों मॉडल आंसर जारी किए गए थे। दावा-आपत्ति के बाद सामान्य अध्ययन के पेपर में तीन और एप्टीटयूड टेस्ट यानी पेपर-2 में 1 प्रश्न को विलोपित किया गया। इसके आधार पर प्रीलिम्स के नतीजे जारी हुए। इसके रिजल्ट के आधार पर विज्ञापित पदों का 15 गुणा यानी 3690 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए होना था। लेकिन वर्गवार, उप वर्गवार पात्र उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर 3737 मेंस के लिए सिलेक्ट हुए हैं। मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून तक होगी।
ये खबर भी पढ़िए...मूणत सेक्स सीडी केस में भूपेश बघेल को नहीं छोड़ रही CBI... पहुंची कोर्ट
आरक्षित वर्ग का कटऑफ सौ अंक से कम
इस बार एससी, एसटी का कट ऑफ 100 से भी कम है। पिछली बार प्रीलिम्स में न्यूनतम 120.42 अंक पाने पर एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ था। जबकि इस बार कट ऑफ 93.47 अंक है। एसटी वर्ग का कट ऑफ पिछली बार 106.80 अंक था, इस बार 80.41 है। ओबीसी का कट ऑफ 105.84 है, पिछली बार 132.61 अंक था।
ये खबर भी पढ़िए...
मास्टर्स लीग टी 20 का सेमी फाइनल आज , ये है पार्किंग-रूट की व्यवस्था
CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती