मास्टर्स लीग टी 20 का सेमी फाइनल आज , ये है पार्किंग-रूट की व्यवस्था

International Masters League T20 Match 2025 Raipur : शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच का सेमीफाइनल खेला जाना है।

author-image
Marut raj
New Update
International Masters League T20 Match 2025 Raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

International Master League T20 Match 2025 Raipur : शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लीग टी-20 मैच का सेमी फाइनल खेला जाना है। इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था की है। 

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश


रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए रूट


दर्शक रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे -53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकते हैं।

चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

 

बिलासपुर से आने वाले दर्शकों के लिए रूट

बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शक बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे 53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकते हैं।

धान बेचने से होगा सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान


बलौदा बाजार-खरोरा की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए रूट

बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक सेे रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकते हैं।

जगदलपुर-धमतरी की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए रूट

 

धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।

जिनके संग नक्सलियों ने खेली खून की होली, वो बना रहे अब हर्बल गुलाल

दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए रूट

 

दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।

 

महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए रूट

 

 महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।

CG News cg news in hindi Cricket match क्रिकेट मैच cg news hindi cg news today इंटरनेशनल मास्टर्स लीग इंटरनेशनल मास्टर्स लीग मैच रायपुर International Master League T20 In Chhattisgarh International Master League T20 नवा रायपुर cg news live news cg news live