धान बेचने से होगा सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल 149 लाख टन धान की खरीदी की है। इसमें से 69 लाख टन सेंट्रल पूल में जाएगा, जबकि 13 लाख टन धान पीडीएस में खप जाएगा। शेष धान की सरकार नीलामी करने जा रही है।

author-image
Marut raj
New Update
Paddy auction Vishnudev Sai Government loss of eight thousand crores the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Paddy auction Vishnudev Sai Government loss of eight thousand crores : धान की नीलामी करने से विष्णुदेव साय सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान होगा। साय सरकार 40 लाख टन धान की खुले बाजार में नीलामी करने जा रही है। दरअसल, विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन कांग्रेस ने लगभग 40 लाख टन धान की खुले बाजार में नीलामी की राज्य सरकार की तैयारी पर स्थगन प्रस्ताव दिया था। यह प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा लाया गया था। इसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश

सरकार के पास नहीं कोई योजना

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल 149 लाख टन धान की खरीदी की है। इसमें से 69 लाख टन सेंट्रल पूल में जाएगा, जबकि 13 लाख टन धान पीडीएस में खप जाएगा। इसके बाद जो धान बच रहा है, उसके निराकरण के लिए राज्य सरकार कोई ठोस काम नहीं कर रही है ब​ल्कि उसे खुले बाजार में नीलामी करवाने की तैयारी कर रही है। इससे राज्य सरकार को साढ़े आठ हजार करोड़ का नुकसान होगा।

 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

डबल इंजन की सरकार पर सवाल

महंत ने कहा कि पंजाब जैसे राज्य में छत्तीसगढ़ से ज्यादा धान खरीदा गया है। इसके बाद भी वहां पर ऐसी कोई शिकायत नहीं है। यहां तो डबल इंजन की सरकार है इसके बाद खुले में नीलामी की तैयारी की जा रही है। यह ठीक नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें... चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने स्वीकार किया कि 40 लाख टन धान की नीलामी होगी। इससे राज्य को आर्थिक नुकसान होगा। सरकार को सेंट्रल पूल में चावल का काेटा बढ़ाने की मांग करनी चाहिए। स्थगन का खाद्यमंत्री ने जवाब दिया। इसके बाद स्पीकर रमन ने स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

CG News paddy crop छत्तीसगढ़ धान खरीदी में गड़बड़ी छत्तीसगढ़ धान खरीदी cg news in hindi छत्तीसगढ़ बजट सत्र cg news hindi cg news today Chhattisgarh Vishnudev Sai Government cg news live news cg news live chhattisgarh budget session 2025