/sootr/media/media_files/2025/03/13/LJOLkgSCsgowCQKWtQh9.jpg)
Rajesh Moonat sex CD case CBI Bhupesh Baghel : फर्जी सेक्स सीडी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें अभी पूरी तरह दूर नहीं हुई हैं। दरअसल, स्पेशल मजिस्ट्रेट की ओर से आरोप हटाने के आदेश के खिलाफ सीबीआई ने रिवीजन याचिका फाइल की है। इसकी सुनवाई 4 अप्रैल को होनी है।
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश
क्या है सेक्स सीडी कांड, जिसमें फंसे बघेल
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में एक सेक्स सीडी सामने आई थी। यह पूर्व मंत्री राजेश मूणत की बताई जा रही थी। इसमें भूपेश बघेल सहित कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, विजय भाटिया, विजय पांडया को आरोपी बनाया गया था।
इनमें से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। CBI की विशेष कोर्ट ने सभी धाराएं हटाते हुए कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। ज्ञात हो कि इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।
चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा
चार अप्रैल को होगी सुनवाई
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने रायपुर जिला न्यायाधीश की कोर्ट में रिवीजन याचिका फाइल की है। बताया गया है कि इसे न्यायाधीश ने सीबीआई की विशेष कोर्ट को भेज दिया है। इस मामले की सुनवाई सीबीआई की स्पेशल ट्रायल कोर्ट के स्पेशल जज लीलाधर साइ यादव की कोर्ट में 4 अप्रैल को होगी ।
धान बेचने से होगा सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान
FAQ
जिनके संग नक्सलियों ने खेली खून की होली, वो बना रहे अब हर्बल गुलाल