रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर, भाेपाल सहित चार नई फ्लाइट होंगी शुरू

Swami Vivekananda Airport Raipur Flight Schedule : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल, विशाखापत्तनम और प्रयागराज के लिए 30 और 31 मार्च को चार नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Swami Vivekananda Airport Raipur Flight Schedule the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Swami Vivekananda Airport Raipur Flight Schedule : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल, विशाखापत्तनम और प्रयागराज के लिए 30 और 31 मार्च को चार नई उड़ानें शुरू होंगी। इंडिगो एयरलाइंस ने इन उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही ट्रेवल ऑपरेटर्स को टिकट बुकिंग के लिए स्लॉट आवंटित किए गए हैं।

इस बार CGPSC में 110.65 अंक लाना जरुरी, जानिए कितना है कट ऑफ

इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया शेड्यूल

एयरलाइन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस 30 मार्च को प्रयागराज के लिए उड़ानें संचालित करेगी। ये शनिवार और रविवार को सुबह 8:50 बजे रायपुर से रवाना होगी और सुबह 10:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद वापसी की उड़ान प्रयागराज से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

धान बेचने से होगा सरकार को आठ हजार करोड़ का नुकसान

 

रायपुर से विशाखापत्तनम के लिए फ्लाइट सप्ताह में दो बार सोमवार और शुक्रवार को संचालित होती है। यह सुबह 8:50 बजे रवाना होती है और सुबह 10:20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचती है। इसके साथ ही विशाखापत्तनम से वापसी की फ्लाइट सुबह 11:00 बजे उड़ान भरती है और दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचती है।

मास्टर्स लीग टी 20 का सेमी फाइनल आज , ये है पार्किंग-रूट की व्यवस्था

 

इसके अलावा इंदौर से उड़ानें प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे रवाना होती हैं, जो सुबह 8:30 बजे रायपुर पहुंचती हैं। इसके बाद एक उड़ान दोपहर 12:50 बजे रायपुर से रवाना होती है और दोपहर 2:45 बजे इंदौर पहुंचती है।

भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9:40 बजे रवाना होकर सुबह 11:10 बजे रायपुर पहुंचती है। इसके बाद रायपुर से वापसी की उड़ान सुबह 11:30 बजे उड़ान भरती है और दोपहर 1:00 बजे भोपाल पहुंचती है। 

इन सरकारी कर्मचारियों की बेरंग हुई होली, ड्यूटी के नहीं मिले पैसे

CG News Indigo Airlines flight Indigo Airlines इंडिगो एयरलाइंस Raipur Airport News रायपुर एयरपोर्ट न्यूज cg news in hindi इंडिगो एयरलाइंस न्यूज Raipur Airport cg news hindi cg news today Indigo Airlines flight Raipur इंडिगो एयरलाइंस छत्तीसगढ़ cg news live news cg news live