भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शराब घोटाले में ED के यहां पेशी

CG liquor scam : 2000 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिख रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bhupesh Baghel son Chaitanya liquor scam ED summons the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिख रही है। दरअसल, आज यानी 15 मार्च 2025 शनिवार को बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी के सामने पेशी है। ईडी की ओर से उन्हें समन जारी किया गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश लूटा

14 ठिकानों पर हुई थी छापेमार कार्रवाई

जानकारी के अनुसार चैतन्य बघेल को 13 मार्च 2025 को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस पर उन्होंने समय लेते हुए 15 मार्च को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में हाजिर होने की बात कही थी। उल्लखेनीय है कि 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर, भाेपाल सहित चार नई फ्लाइट होंगी शुरू

ईडी की इस कार्रवाई में भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास से  30 लाख रुपए नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद ईडी ने नकदी का हिसाब लगाने के लिए दो कैश काउंटिंग मशीनें मंगवाई थी । इसके साथ ही ईडी की ओर से भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को समन भी जारी किया गया है। इस पर चैतन्य की ओर से समय मांगा गया था। ईडी ने 15 मार्च की तारीख तय की थी। आज यानी शनिवार 15 मार्च 2025 को चैतन्य बघेल के ईडी दफ्तर पहुंचकर अपना जवाब पेश करना है।

FAQ

छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ के शराब घोटाले में किसकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है?
छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
चैतन्य बघेल को कब समन जारी किया गया था और उनसे क्या पूछा गया था?
चैतन्य बघेल को 13 मार्च 2025 को समन जारी किया गया था और उनसे पूछताछ के लिए 15 मार्च 2025 को ईडी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को किन स्थानों पर छापेमारी की थी?
प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च 2025 को चैतन्य बघेल के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

 

ये खबर भी पढ़िए...

खुशियों का माहौल मातम में बदला, हादसे में तीन बच्चों की मौत

भिलाई का चिंदी चोर...फेमस होने के लिए पुश्तैनी काम छोड़कर शुरू की चोरी

 

cg news in hindi Chaitanya Bhupesh Baghel चैतन्य भूपेश बघेल Chaitanya baghel cg news hindi Chhattisgarh Political News CG News Bhupesh Baghel former CM Bhupesh Baghel News cg political news Bhupesh Baghel भूपेश बघेल