PATNA. बिहार में एक नई हलचल की शुरुआत हुई है। बिहार के सुपर कॉप्स में शामिल आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे हाल ही में पूर्णिया रेंज के आईजी बने थे। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी साझा की है। 18 साल के करियर के बाद शिवदीप अब नए क्षेत्र में काम करने की इच्छा जता रहे हैं।
शिवदीप लांडे का इस्तीफा आईपीएस काम्या मिश्रा के इस्तीफे के बाद आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस विभाग इस स्थिति को कैसे संभालेगा। हालांकि, लांडे और मिश्रा के फ्यूचर प्लान्स पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे 2 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली प्रशांत किशोर की पार्टी 'जन सुराज' से जुड़ सकते हैं।
लिखा- बिहार में रहकर करेंगे सेवा
शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मेरे प्रिय बिहार, 18 साल की सरकारी सेवा के बाद मैंने आज पद से इस्तीफा दे दिया है। इन वर्षों में बिहार मेरे लिए बहुत खास रहा है। अगर मेरी सेवाओं में कोई कमी रही हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से इस्तीफा दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी यही मेरी कर्मभूमि रहेगी।"
ये खबर भी पढ़ें...
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलाते थे मछली का तेल, जांच में हुई पुष्टि
अकोला के रहने वाले हैं शिवदीप
शिवदीप लांडे मूलतः महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं। उन्होंने 2006 बैच से IPS की परीक्षा पास की थी। उन्होंने बिहार कैडर में रहते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। कुछ समय महाराष्ट्र में भी तैनात रहे। जब वे बिहार एसटीएफ के एसपी थे, तब उनका ट्रांसफर महाराष्ट्र कैडर में हो गया था, जहां उन्होंने एटीएस में डीआईजी का पद संभाला।
आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा
इससे पहले दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात आईपीएस काम्या मिश्रा इस्तीफा दे चुकी हैं। उन्हें बिहार में 'लेडी सिंघम' के नाम से जाना जाता है। काम्या ने 2019 में पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। उनकी शादी बिहार कैडर के आईपीएस अवधेश दीक्षित से हुई है, जो अभी मुजफ्फरपुर में तैनात हैं।
इस्तीफे के पीछे क्या हो सकता है कारण?
लांडे और मिश्रा दोनों ने अपनी ईमानदारी और काम के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। उनके इस्तीफे के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे सामाजिक कार्यों में रुचि लेना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अधिकारी प्रशांत किशोर की नई पार्टी 'जन सुराज' से जुड़ सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक