तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलाते थे मछली का तेल, जांच में हुई पुष्टि

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलाने को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बयान दिया था। उनके बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ा और लड्डू की जांच हुई, जिसमें मछली का तेल मिलने की पुष्टि हुई है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-19T194925.085
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तिरुपति मंदिर ( Tirupati temple ) के प्रसाद में मछली का तेल (fish oil ) मिलने की पुष्टि हुई है। दरअसल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chief Minister Chandrababu Naidu ) ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (animal fat ) मिलाने का आरोप लगाया था। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अब जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है इसमें मछली का तेल मिलने की बात कही गई है।  

WhatsApp Image 2024-09-19 at 19.28.34

ये खबर भी पढ़िए...तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलाई जाती थी चर्बी, सीएम चंद्रबाबू नायडू का रेड्डी सरकार पर बड़ा आरोप

घटिया लड्डू बनाने का आरोप

तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर ( Sri Venkateswara Temple ) में तिरुपति लड्डू चढ़ाया जाता है। जिसका संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams ) यानी टीटीडी करता है। एनडीए विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम नायडू ( CM Naidu ) ने दावा किया था कि तिरुमाला लड्डू ( Tirumala Laddu ) भी घटिया सामग्री से बनाया जाता था। घी की जगह पशु वसा (animal fat ) का इस्तेमाल किया जाता था। सीएम ने जोर देकर कहा कि अब शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है और मंदिर में हर चीज को सैनिटाइज ( sanitize ) किया गया है, जिससे गुणवत्ता में सुधार( improve quality ) हुआ है।  

वाईएसआर का नायडू को चैलेंज

वाईएसआर कांग्रेस ( YSR Congress ) के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और टीटीडी ( तिरुमाला मंदिर का प्रबंधन वाला बोर्ड ) के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ( YV Subba Reddy ) ने जवाब में कहा कि भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए मैं और मेरा परिवार तिरुमाला प्रसादम ( Tirumala Prasadam ) के मामले में भगवान को साक्षी मानकर शपथ (Oath ) लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या नायडू (Naidu ) भी अपने परिवार के साथ शपथ लेने के लिए तैयार हैं? 

जांच और विवाद के घेरे में लड्डू प्रसादम

वाईएसआरसीपी सररकार ( ysrcp government ) के दौरान तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम ( Laddu Prasadam ) को जांच और विवाद का सामना करना पड़ा था। इसमें टीडीपी (tdp ) ने अक्सर ही इसकी गुणवत्ता( quality ) में समझौते किए जाने की आलोचना की थी। 

tirupati-laddu_1726691269

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

तिरुपति बालाजी मंदिर Tirumala Tirupati Temple तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम तिरुपति मंदिर ट्रस्ट लड्डू प्रसादम श्री वेंकटेश्वर मंदिर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू वाईएसआर कांग्रेस तिरुपति मंदिर लड्डू फिस ऑयल Tirupati Temple tirupati temple trust