आज के समय में, जहां अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों के डेवलपमेंट पर ध्यान देती हैं, वहीं चीन की कुछ कंपनियों के अजीबो-गरीब रिवाज सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक चीनी कंपनी के कर्मचारी जमीन पर लेटकर अपने बॉस का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने चीन के वर्कप्लेस कल्चर को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके अलावा, वहां कुछ कंपनियों में देर से आने पर या टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों को तीखी मिर्च खाने जैसी सजा भी दी जाती है।
मुंह में भरो गोबर और देश से निकालो, इल्तिजा मुफ्ती पर भड़के साधु-संत
वायरल वीडियो और विवाद
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुआंगझोउ शहर के एक संस्थान की है। वायरल वीडियो में करीब 20 कर्मचारी जमीन पर लेटे हुए अपने बॉस का स्वागत करते नजर आते हैं। वे नारे लगाते हुए कहते हैं कि जिएं या मरें, हम अपने काम के मिशन में असफल नहीं होंगे। हालांकि, इस घटना के बाद विवाद बढ़ने पर संस्थान के कानूनी प्रतिनिधि (Legal Representative) ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है। उनका दावा है कि कंपनी ने 2020 में ही संचालन बंद कर दिया था और अब इसे पूरी तरह से भंग करने की प्रोसेस चल रही है।
जानकारी के मुताबिक चीन की ही एक घटना में, चेंगदू में एक फाइनेंशियल फर्म के कर्मचारियों को कंपनी टारगेट पूरा न करने पर बहुत ज्यादा तीखी मिर्च खाने के लिए मजबूर किया गया था, जिसे 'डेथ चिली' भी कहा जाता है। इस अजीब सजा के कारण दो महिला कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
छोटी-छोटी बात पर मुंह फुलाते Gen Z, क्यों कंपनियां कर रहीं रिजेक्ट
कर्मचारियों की गरिमा पर आघात
इस घटना ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। वीबो जैसे प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर 80 लाख से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आई हैं। एक यूजर ने लिखा कि "ऐसे रिवाज कर्मचारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "हालांकि मामले की जांच अभी जारी है, लेकिन यह घटना खतरनाक वर्कप्लेस कल्चर का प्रतीक है।"
बाबा वेंगा की कौन सी भविष्यवाणियां 2025 को खतरनाक बना रही हैं
कार्यस्थल पर सुधार की आवश्यकता
इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि कुछ कंपनियों में कर्मचारियों के साथ व्यवहार को लेकर गंभीर बदलाव की जरूरत है। वर्कप्लेस पर ऐसी नीतियां अपनाई जानी चाहिए जो कर्मचारियों के सम्मान को ठेस न पहुंचाए और उनके मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर पॉजिटिव असर डालें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक