BJP चुनाव समिति की बैठक जारी,आ सकती है लोकसभा कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट

देश-दुनिया- BJP की केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की पहली बैठक पार्टी ऑफिस दिल्ली में चल रही है। इसमें शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह पहुंचे। राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी, एमपी के सीएम मोहन यादव भी बैठक में शामिल होने पहुंच चुके हैं। 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THE SOOTR

BJP की केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की पहली बैठक।

NEW DELHI. लोकसभा मिशन 2024 को लेकर BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर शुरू हो चुकी है। ऐसी चर्चा है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देर रात तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की पहली बैठक पार्टी ऑफिस दिल्ली में चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। उनसे पहले जेपी नड्डा और अमित शाह पहुंचे। राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव भी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। 

BJP की बैठक में 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट हो सकते हैं घोषित

BJP की CEC की बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं। बैठक के दौरान नेताओं द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि आज जो लिस्ट जारी होगी उसमें PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम हो सकते हैं।

BJP बैठक