भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल ने जमीन हथियाने के लिए एक चौंकाने वाली साजिश रची। इस साजिश में पुलिस भी शुरुआत में फंस गई। ऐसे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन जांच के दौरान भाजपा नेता की साजिश का पर्दाफाश हो गया। अब पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
जानें क्या है पूरा मामला...
27 जुलाई की रात लगभग 10 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के चंदौसी क्षेत्र के सैनिक चौराहे के पास भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल को गोली मारी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रेमपाल को चंदौसी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।
भाजपा नेता ने तीन पर लगाए थे आरोप
भाजपा नेता प्रेमपाल ने पुलिस को बताया कि वह व्यापार मंडल की बैठक से घर लौट रहा था, तभी उसके मोहल्ले के दिलीप, हेमंत और श्यामलाल ने उसे गोली मार दी। प्रेमपाल के भाई विक्रम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने दिलीप के पास से एक तमंचा बरामद किया था।
ये खबर भी पढ़िए...इटली की PM मेलोनी ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
प्रेमपाल ने अपने साथियों के संग रची साजिश
चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने खुलासा किया कि मामले की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रेमपाल ने अपने साथियों राहुल और जयवीर के साथ मिलकर दो कंपाउंडर आमिर और शराफत को किराए पर लिया। इसके बाद प्रेमपाल ने अपनी पीठ में गोली लगाने का नाटक रचा, जिससे यह लगे कि उसे दिलीप, हेमंत और श्यामलाल ने गोली मारी है।
ये खबर भी पढ़िए...मणिपुर फिर हिंसा की चपेट में, जिरीबाम में बुजुर्ग की हत्या, कुकी-मैतेई समुदाय के बीच फायरिंग में 4 लोगों की मौत
भाजपा नेता सहित 4 गिरफ्तार
भाजपा नेता प्रेमपाल ने जमीन हथियाने के लिए यह साजिश रची थी, जिसमें तीन लोगों को गलत तरीके से आरोपी बनाया गया था। जांच में नए तथ्य सामने आने के बाद तीनों आरोपियों को रिहा कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रेमपाल और उसके साथियों राहुल, आमिर और शराफत को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उनका एक साथी जयवीर अभी भी फरार है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें