/sootr/media/media_files/2025/03/02/XLkJRbeyjqYBbkbDTFVI.jpg)
दिल्ली में महरौली से बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने आतिशी की तुलना शूर्पनखा से की है। यह पहली बार नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने आतिशी पर ऐसे बयान दिए हैं। इससे पहले दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने भी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
केजरीवाल को कहा रावण
गजेंद्र यादव ने कहा, जैसे रामायण में रावण का अंत हुआ और शूर्पनखा बच गई, वैसे ही दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का करियर खत्म हो गया, और आतिशी जीत गईं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विवादों में आ गया।
AAP विधायक हर काम में करते हैं विरोध
इसके अलावा, गजेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को रुदाली भी कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP के विधायकों को सिर्फ रोने और विरोध करने के लिए चुना गया है। उनका कहना था कि जब भी बीजेपी सकारात्मक बदलाव लागू करने की कोशिश करती है, तो AAP विधायक विरोध करते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की भाजपा सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पुराने राशनकार्ड होंगे निरस्त
हार की बौखलाहट से भी दिया था बयान
दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया था। इसी बौखलाहट में बिधूड़ी ने उनको लेकर विवादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-महाराष्ट्र के युवकों ने छत्तीसगढ़ में बनाया रैकेट,ऐसे कर रहे ठगी
एक और बयान में बिधूड़ी ने आतिशी को लेकर कहा था कि उन्होंने अपना बाप बदल लिया है। उनका कहना था कि आतिशी ने अपना नाम बदलकर मार्लेना से सिंह कर लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आतिशी और AAP का चरित्र भ्रष्ट कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के कारण सामने आता है। गजेंद्र यादव के इस बयान ने फिर से दिल्ली में राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। AAP और बीजेपी के बीच लगातार बयानबाजी जारी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक