देश में कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से बीजेपी की लोकप्रियता का ग्राफ थोड़ा नीचे आया है वहीं, कांग्रेस ने इसमें बढ़ोतरी की है। अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा इलेक्शन कमीशन कर चुका है, ऐसे में दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस में से किसको कितना फायदा और किसको कितना नुकसान होगा इसका एक सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में लोगों ने कई ऐसे मुद्दे बताए हैं जो बीजेपी के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावों की घोषणा
2024 के आखिर तक कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले चुनावों की घोषणा आयोग कर चुका है। जबकि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा होना अभी बाकी है। इन राज्यों में चुनाव हो इसके पहले आज तक और सी वोटर का एक सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है देश के लोगों का मिजाज जाना है। इसमें बताया गया है कि हरियाणा में बीजेपी की सीटों में कमी आ सकती है। सर्वे के अनुसार हरियाणा में वर्तमान सरकार के कामकाज से 44 फीसदी लोग नाखुश हैं, वहीं सिर्फ 27 फीसदी लोग संतुष्ट हैं और 25 प्रतिशत लोग कम संतुष्ट हैं।
हरियाणा में भारी पड़ रहे ये मुद्दे ?
चुनाव से पहले किए गए सर्वे के अनुसार हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा शीर्ष पर है। यहां के 45 फीसदी लोगों का मानना है कि राज्य में बेरोजगारी की समस्या को हल नहीं किया गया इससे सरकार से असंतुष्ट हैं। 13 फीसदी लोग विकास को ही मुद्दा बता रहे हैं इसके साथ ही कानून व्यवस्था और किसान के मुद्दे बताने वाले 3 और 2 प्रतिशत हैं।
जम्मू-कश्मीर में इन मुद्दों पर असंतोष
सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का सामने आया है। यहां के 47 प्रतिशत वाशिंदे रोजगार का नहीं होना सबसे बड़ा मुद्दा बता रहे हैं। 17 फीसदी लोगों ने महंगाई, 11 प्रतिशत ने विकास और 4 फीसदी ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा माना है। कानून व्यवस्था के साथ किसानों के मुद्दे भी 1-1 प्रतिशत लोग मान रहे हैं।
राहुल गांधी की लोकप्रियता भी बढ़ी
सी वोटर के सर्वे के अनुसार कांग्रेस के वोट शेयर बढ़ा है और विधानसभा चुनाव में इसके और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं, वहीं बीजेपी को झटका लग सकता है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता भी बढ़ी है साथ ही अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी जैसे नेताओं की पॉपुलरिटी गिरी है इसका फायदा राहुल गांधी को हुआ है।
सर्वे के 5 ट्रेंड्स...
कांग्रेस के वोट शेयर में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह परिवर्तन की ओर बढ़ रही है। जहां चुनाव होने वाले हैं वहां इसका ग्राफ बढ़ने के भी आसार हैं।
जहां चुनाव होना है उन राज्यों में 3 जगह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार बनने का संभावना है।
सर्वे का अनुसार राहुल गांधी के नंबर्स भी 11 फीसदी बढ़े हैं। ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल की पॉपुलेरिटी गिरी और इसका फायदा राहुल को मिला
आर्थिक मुद्दे बीजेपी के परेशानी बढ़ा सकते हैं, फिर चाहे वो बेरोजगारी का मुद्दा हो या महंगाई का। इकनॉमिक मुद्दों पर असंतुष्टि प्रॉयरिटी पर है।
राजनीतिक मुद्दों में दिल-दिमाग की लड़ाई होती है, वहीं भावनात्मक मुद्दे (पुलवामा) दिल के मुद्दे हो जाते हैं। इसके बाद दिमाग के मुद्दे यानी महंगाई और गरीबी सब पीछे चले जाते हैं। आजकल ये मुद्दे ज्यादा नहीं चल रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक