टूटी चप्पल ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, शोरूम मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

एक शोरूम मैनेजर को टूटी चप्पल भारी पड़ गई। जब वारंटी के चक्कर में फंसे कस्टमर और शोरूम मैनेजर का मामला कोर्ट तक पहुंचा। इसके बाद शोरूम मैनेजर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
up
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

UTTAR PRADESH. सीतापुर में उपभोक्ता धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने शोरूम मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। मामला जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह मामला एक चप्पल के टूटने और उसकी वारंटी को लेकर था। इसमें शोरूम मैनेजर की ओर से उचित समाधान नहीं मिला तो ग्राहक फोरम में पहुंच गया। इसके बाद उपभोक्ता फोरम ने शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 17 मई 2022 का है। जब बट्सगंज निवासी आरिफ ने लिबर्टी शोरूम से 1700 रुपए की एक जोड़ी चप्पल खरीदी थी। शोरूम मैनेजर मोहम्मद उस्मान ने चप्पल पर 6 महीने की वारंटी दी थी, लेकिन आरिफ का कहना है कि चप्पल सिर्फ एक महीने में टूटने लगी। जब वह चप्पल बदलने के लिए शोरूम पहुंचे तो मैनेजर ने उसको टाल दिया। 

ये भी पढ़ें...मार्च 2026 तक भारतीय रेलवे में खत्म होगा वीआईपी कल्चर, अब अफसरों को नहीं मिलेगी खास सुविधा, जानें नई गाइडलाइंस

मैनेजर ने क्यों नहीं किया समाधान?

आरिफ के मुताबिक, शोरूम मैनेजर ने शुरू में चप्पल बदलने से इंकार कर दिया। जब आरिफ ने दबाव डाला तो मैनेजर ने चप्पल तो रख ली, लेकिन न तो नई चप्पल दी और न ही पैसे लौटाए। इसके बाद आरिफ ने 17 अक्टूबर 2022 को जिला उपभोक्ता फोरम (consumer forum) में शिकायत की।

ये खबर भी पढ़ें...यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने बढ़ा दिया ट्रेन का किराया, आम जनता की जेब होगी ढीली

फोरम के आदेश का भी पालन नहीं किया गया

फोरम के नोटिस के बावजूद शोरूम मैनेजर न तो कोर्ट में पेश हुआ और न ही कोई जवाब दिया। इसके बाद 8 जनवरी 2024 को उपभोक्ता फोरम ने आदेश पारित किया, जिसमें चप्पल की कीमत के अलावा मानसिक उत्पीड़न (mental harassment) के लिए 2500 रुपए और मुकदमेबाजी की लागत के रूप में पांच हजार रुपए की राशि देने का निर्देश दिया। कुल मिलाकर शोरूम को 9200 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... सर्दी का पता नहीं पर भारतीय रेलवे को कोहरे का डर, कर दीं राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेन रद्द

कोर्ट ने मैनेजर के खिलाफ एक्शन लिया

हालांकि शोरूम मैनेजर ने फोरम के आदेश का पालन नहीं किया। इससे नाराज होकर उपभोक्ता फोरम ने 2019 के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (CONSUMER PROTECTION ACT 2019) के तहत कार्रवाई शुरू की। जिला उपभोक्ता फोरम ने एसपी सीतापुर को निर्देश दिया है कि 2 जनवरी 2026 तक शोरूम मैनेजर मोहम्मद उस्मान को गिरफ्तार कर फोरम के समक्ष पेश किया जाए।  m

ये खबर भी पढ़ें...Railway Recruitment Exam 2025: एग्जाम क्रैक करने के लिए जानें बेस्ट प्लानिंग, जानें पूरी गाइडental harassment caseजिला उपभोक्ता फोरम का फैसला

पुलिस प्रशासन ने लिया पूरा एक्शन

एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाएगा और आरोपी शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।  mental harassment case

Consumer Forum धोखाधड़ी CONSUMER PROTECTION ACT 2019 जिला उपभोक्ता फोरम का फैसला उपभोक्ता mental harassment case लिबर्टी शोरूम
Advertisment