सिर्फ एक रुपए में 4G सिम, अनलिमिटेड कॉल और डेटा दे रहा BSNL

BSNL ने दिवाली 2025 के लिए जबरदस्त ऑफर लांच किया है। सिर्फ एक रुपए में 4G सिम, 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। केवल इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bsnl-diwali-bonanza-4g-offer-how-to-get-new-sim-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अगले महीने दिवाली पर ग्राहकों का दिल जीतने के लिए खास तोहफा दिया है। अब आप केवल एक रुपए में नया 4G सिम ले सकते हैं। इस सिम के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा।

कौन ले सकता है यह ऑफर और कब तक है वैध?

यह दिवाली बोनांजा प्लान BSNL के नए ग्राहकों के लिए है। ऑफर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक मान्य है। मौजूदा BSNL यूजर्स इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते।

ये खबर भी पढ़िए...केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाए जाएंगे 400 नए BSNL टावर

क्या हैं दिवाली बोनांजा ऑफर के फायदे?

  • पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (Terms apply)
  • हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा
  • बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री सिम कार्ड
  • एक रुपए देकर एक्टिवेशन

ये खबर भी पढ़िए...बिना रिचार्ज सिम भी इतने दिन एक्टिव रहेंगी, जानें Jio, Airtel और BSNL के ऑफर

कैसे मिलेगा नया BSNL 4G सिम?

  • अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सेंटर (CSC) जाएं
  • ओरिजिनल KYC डॉक्युमेंट ले जाना न भूलें
  • दिवाली बोनांजा प्लान (एक रुपए एक्टिवेशन) के लिए रिक्वेस्ट करें
  • KYC पूरी होने के बाद फ्री सिम पाएं
  • सिम फोन में डालें और एक्टिवेशन प्रोसेस फॉलो करें
  • एक्टिवेशन डेट से 30 दिन तक सभी फायदे मिलेंगे

ये खबर भी पढ़िए...BSNL ने ग्वालियर में शुरू की प्रीमियम नंबरों की नीलामी, इन 4 राज्यों के लोगों को मिलेगा पसंदीदा नंबर

सुरक्षित नेटवर्क और Made in India 4G

BSNL ने हाल ही में देशभर में 4G सेवाएं मेक इन इंडिया नेटवर्क के तहत शुरू की हैं। यह पहल आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम है। BSNL दिवाली ऑफर इस दिवाली फ्री में नेटवर्क एक्सपीरिएंस करने का मौका है।

ये खबर भी पढ़िए...MP पुलिस को नहीं रहा BSNL पर भरोसा, 79 हजार सिम इस नेटवर्क में होंगी पोर्ट

कस्टमर सपोर्ट और सहायता के लिए कहां संपर्क करें?

फोन से मदद के लिए BSNL हेल्पलाइन 1800-180-1503 पर कॉल करें। ऑफिशियल वेबसाइट bsnl.co.in से भी जानकारी मिल सकती है।

BSNL BSNL 4G सिम BSNL दिवाली ऑफर
Advertisment