/sootr/media/media_files/2025/02/01/qwYeipUu0q1873aCo9CH.jpg)
india budget 2025
भारत में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं। इस बजट में भारत को एक वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने के लिए 50 प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास की योजना घोषित की गई है। इसके अलावा, सरकार ने पर्यटन से जुड़े रोजगार अवसरों को बढ़ाने के लिए होमस्टे के लिए लोन देने की भी घोषणा की।
खास बात यह है कि इन स्थलों का विकास राज्य सरकारों के साथ मिलकर किया जाएगा और इस प्रक्रिया में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्राइवेट सेक्टर के साथ साझेदारी करेगी, ताकि भारत को एक प्रमुख चिकित्सा पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित किया जा सके। इसके अलावा, भारत के पर्यटन स्थलों के प्रभावी प्रबंधन और भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों की विशेष देखरेख का भी प्रस्ताव रखा गया। ये हैं कुछ जरूरी घोषना...
खबर ये भी- बजट 2025 : युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, व्यापारियों और कॉर्पोरेट को मिला ये
भारत बनेगा वैश्विक पर्यटन केंद्र
भारत सरकार ने वैश्विक पर्यटन केंद्र बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की योजना बनाई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 50 प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा, ताकि भारतीय पर्यटन उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके और पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ावा दिया जा सके। यह कदम पर्यटन क्षेत्र को सशक्त बनाने और अर्थव्यवस्था में योगदान बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
राज्यों के साथ मिलकर पर्यटन स्थलों का विकास
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि इन 50 प्रमुख स्थलों का विकास राज्यों के साथ मिलकर चैलेंज मोड में किया जाएगा। इसके तहत पर्यटन स्थलों के प्रबंधन में राज्यों को प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन दिए जाएंगे। इस मॉडल का उद्देश्य राज्यों को अपने पर्यटन स्थल के सुधार और विकास में सक्रिय रूप से शामिल करना है।
होमस्टे के लिए MUDRA लोन
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि होमस्टे के लिए माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (MUDRA) के तहत लोन दिए जाएंगे। इससे स्थानीय समुदायों को पर्यटन से जुड़ी अपनी सुविधाओं को बढ़ाने का मौका मिलेगा और छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी। यह कदम ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
खबर ये भी- बजट 2025 में सस्ता और महंगा: बैटरी वाली कार, मोबाइल फोन होंगे सस्ते, जानें क्या हुआ महंगा
भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थलों पर ध्यान
बजट में एक खास पहल यह भी की गई है कि सरकार भगवान बुद्ध के जीवन और उनके समय से जुड़े स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान देगी। इन स्थलों का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है, और इनका विकास भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए किया जाएगा।
चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा
सरकार ने चिकित्सा पर्यटन और ‘हील इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के साथ साझेदारी करने का फैसला किया है। इसके तहत भारत को एक प्रमुख चिकित्सा पर्यटन केंद्र बनाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे दुनियाभर के लोग इलाज के लिए भारत की ओर रुख करेंगे।
खबर ये भी- बजट 2025 के दौरान शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 759 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसला
पर्यटन स्थलों के प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रोत्साहन
बजट में यह भी कहा गया कि भारत के पर्यटन स्थलों के प्रभावी प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि हर एक पर्यटन स्थल का रख-रखाव सही तरीके से किया जाए और पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाया जाए।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक