एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार सवार सपा नेता की माता-पिता व बेटे के साथ मौत, भाई-बहन और पत्नी घायल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार सवार सपा नेता की माता-पिता व बेटे के साथ मौत, भाई-बहन और पत्नी घायल

LUCKNOW. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में सोमवार दोपहर कार डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की जान चली गई। हादसे में कार सवार सपा नेता राहुल सविता के साथ ही उनके माता-पिता और बेटे की मौत हो गई। हादसे में कार सवार सपा नेता राहुल सविता के साथ ही उनके माता-पिता और बेटे की मौत हो गई। भाई-बहन और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हालत में सुधार न होने पर बाद में तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया।





सभी लोग लखनऊ में एक शादी समारोह में गए थे





औरैया जिले में ऐरवाकटरा थाने के शेखूपुर गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व सपा नेता राहुल सविता (32), पिता कृष्ण मुरारी (55), मां आशा देवी (52), पत्नी लक्ष्मी (30), भाई रामजीवन (24), बहन सोनम (20) व बेटे अयांश (08) के साथ कार से लखनऊ स्थित बुद्धेश्वर लॉन में एक शादी समारोह में गए थे।





कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई थी





सोमवार दोपहर करीब दो बजे लखनऊ से लौटते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फगुहा कट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पूरा परिवार कार के अंदर फंस गया। यूपीडा कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा।





यह खबर भी पढ़ें





मणिपुर में रविवार को फिर हिंसा भड़की, 5 की मौत; 26 दिनों में 40 एनकाउंटर, सीएम बीरेन सिंह ने मरने वालों को मिलिटेंट बताया





घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया





वहां डॉक्टरों ने राहुल, पिता कृष्णमुरारी, माता आशा देवी व बेटे अयांश को मृत घोषित कर दिया। सोनम, लक्ष्मी व रामजीवन को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम पवन कुमार मीणा, सीओ शिवप्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।





तेज रफ्तार होने से हुआ हादसा





रफ्तार तेज होने के कारण कई राउंड लेकर कार पलट गई। हादसे के वक्त कार में 7 लोग सवार थे। सभी घायलों को यूपीडा टीम ने तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसमें औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के शेखुपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटा राहुल और 1 बच्चे की मौत हो गई। आनन–फानन प्रशासन मौके पर पहुंच गया। इसमें एसडीएम पवन कुमार मीणा, तहसीलदार नवनीत राय, सीओ शिवप्रताप सिंह और कोतवाली संतोष कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।



4 killed in car accident in Lucknow Horrific accident on expressway SP leader in car dies along with parents and son brother-sister and wife injured लखनऊ में कार हादसे में 4 की मौत एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा कार सवार सपा नेता माता-पिता व बेटे के साथ मौत भाई-बहन और पत्नी घायल