नवनीत राणा की सभा में लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, काटने की दी धमकी

महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और वर्तमान में बीजेपी नेत्री नवनीत राणा पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है। नवनीत राणा पर 'अल्लाह हू अकबर' नारे के साथ हमला किया गया। उन पर कुर्सियां फेंकी गई है। हालांकि बीजेपी नेत्री बाल-बाल बच गई है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
BJP leader Navneet Rana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र के खल्लर गांव बीजेपी नेत्री नवनीत राणा ( Navneet Rana ) पर कुर्सियां फेंकी गई है। दऱअसल 16 नवंबर शनिवार की रात करीब 10 बजे दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र के खल्लर गांव में भाजपा उम्मीदवार रमेश बुंदिले के लिए नवनीत राणा वोट मांगने पहुंची थीं। इस दौरान भीड़ ने वहां कुर्सियां फेंकी और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए और हंगामा किया। नवनीत ने कहा कि हमले में पार्टी के कई लोग घायल हुए। मुझ पर थूका गया, जो एक सुरक्षाकर्मी की वर्दी पर गिरा। सुरक्षाकर्मियों ने मुझे बचाया। हमने शिकायत दर्ज कराई है। अगर जल्द ही किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरावती का पूरा हिंदू समुदाय यहां एकत्रित होगा।

महाराष्ट्र में अमित शाह ने रद्द कीं चार सभाएं, जानें वजह

नवनीत राणा ने लगाए ये आरोप

बीजेपी नेत्री के मुताबिक, जब वे सभा में भाषण दे रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए और Allah Hu Akbar के नारे लगाने लगे। जैसे ही भाषण खत्म हुआ नवनीत राणा मंच से उतरकर अपनी गाड़ी की ओर जाने लगी तो भीड़ ने उन पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दी। राणा ने बताया कि सुरक्षा गार्डों ने उन्हें सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया।

पिछले महीने भी मिली थी धमकी 

पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी।

50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

नवनीत राणा ने पुलिस थाना में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले में करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरावती ग्रामीण SP Vishal Anand ने कहा कि इस मामले में हत्या के प्रयास, दंगा और SC-CT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। 

दिल्ली में सियासी हलचल, पर्यटन मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा

राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना, बोले- MODI की याददाश्त कमजोर

thesootr links

'द सूत्र' की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अमरावती Navneet Rana Amravati MP  Navneet Rana news नवनीत राणा हिंदी न्यूज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नेशनल हिंदी न्यूज