महाराष्ट्र के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र के खल्लर गांव बीजेपी नेत्री नवनीत राणा ( Navneet Rana ) पर कुर्सियां फेंकी गई है। दऱअसल 16 नवंबर शनिवार की रात करीब 10 बजे दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र के खल्लर गांव में भाजपा उम्मीदवार रमेश बुंदिले के लिए नवनीत राणा वोट मांगने पहुंची थीं। इस दौरान भीड़ ने वहां कुर्सियां फेंकी और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए और हंगामा किया। नवनीत ने कहा कि हमले में पार्टी के कई लोग घायल हुए। मुझ पर थूका गया, जो एक सुरक्षाकर्मी की वर्दी पर गिरा। सुरक्षाकर्मियों ने मुझे बचाया। हमने शिकायत दर्ज कराई है। अगर जल्द ही किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरावती का पूरा हिंदू समुदाय यहां एकत्रित होगा।
महाराष्ट्र में अमित शाह ने रद्द कीं चार सभाएं, जानें वजह
नवनीत राणा ने लगाए ये आरोप
बीजेपी नेत्री के मुताबिक, जब वे सभा में भाषण दे रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए और Allah Hu Akbar के नारे लगाने लगे। जैसे ही भाषण खत्म हुआ नवनीत राणा मंच से उतरकर अपनी गाड़ी की ओर जाने लगी तो भीड़ ने उन पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दी। राणा ने बताया कि सुरक्षा गार्डों ने उन्हें सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया।
अमरावती: दरियापुर के खल्लार में नवनीत राणा की सभा में जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, नवनीत राणा पर भी हमले की कोशिश की गई।
— TheSootr (@TheSootr) November 17, 2024
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।#Amrawati #MaharashtraAssemblyElection #Election… pic.twitter.com/L0P940yAbq
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी।
50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR
नवनीत राणा ने पुलिस थाना में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले में करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरावती ग्रामीण SP Vishal Anand ने कहा कि इस मामले में हत्या के प्रयास, दंगा और SC-CT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं।
दिल्ली में सियासी हलचल, पर्यटन मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा
राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना, बोले- MODI की याददाश्त कमजोर
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक