चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात, रोहित ने खेली 76 रन की मैच जीताऊ पारी

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। रोहित शर्मा की 76 रनों की दमदार पारी ने टीम को जीत की ओर पहुंचाया।  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

india-wins-by-4-wickets Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए, जिससे टीम इंडिया को जीत मिली।  

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई...

राहुल गांधी ने भी दी जीत की बधाई

टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी, समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। इसके अलावा पड़ोसी देश के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो साझा कर टीम इंडिया को बधाई दी है।

ये खबरें भी पढ़ें...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धोया, फाइनल का टिकट कटाया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, वरूण ने झटके 5 विकेट

श्रेयस और केएल राहुल ने खेली बेहतरीन पारी

9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।

भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती

यह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2002 और 2013 में यह खिताब जीता था। 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में संयुक्त विजेता घोषित किया गया था, जबकि 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पांच रन से हराया था। 
इस जीत के साथ, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में दो-दो बार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीमें बन गई हैं। 

ये खबरें भी पढ़ें...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत, विराट कोहली का शतक

इंदौर में मनाया जीत का जश्न...

 

कप्तान रोहित शर्मा देश दुनिया न्यूज भारत जीता भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025