/sootr/media/media_files/2025/02/23/5FOqZMkPkPfBT7J24qW0.jpg)
india-vs-pakistan-champions-trophy-2025 Photograph: (thesootr)
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसे भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है।
भारत की दमदार जीत, पाकिस्तान हुआ लगभग बाहर
23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।
विराट कोहली का शानदार शतक
51st ODI Century 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohlipic.twitter.com/soSfEBiiWk
इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 111 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए और चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 51वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 82वां शतक था। कोहली की इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ICC ने बढ़ाई प्राइज मनी, विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, इनकी एंट्री और ये खिलाड़ी बाहर
भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में दबदबा कायम
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में 22 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 18 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 4 बार जीत सका है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमें 6 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें अब 3-3 की बराबरी हो गई है।
भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 46 और श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की अहम पारी खेली। रोहित शर्मा 20 और हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की बल्लेबाजी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मुश्किल हालात में भी वे लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने पर इंदौर में जश्न...
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत
— TheSootr (@TheSootr) February 23, 2025
➡MP में भी मना जश्न#INDvsPAK#ChampionsTrophy2025#ChampionsTrophy#IndiaVsPak#indiawon#WINNER#TheSootr@BCCI@JansamparkMP@DisneyplusHSVIP@imVkohli@ImRo45@ShubmanGill@hardikpandya7pic.twitter.com/aFC5vnCg2o
ये खबरें भी पढ़ें...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी बोले- कोई घूस मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखें, जानें PM तक कैसे करें शिकायत
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुमराह ने 3, सिराज ने 2 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट लिया, जिससे पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया।