चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, इनकी एंट्री और ये खिलाड़ी बाहर

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 18 जनवरी को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का खुलासा किया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
icc-champions-trophy

icc-champions-trophy

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 18 जनवरी को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का खुलासा किया। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी। रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा, जबकि टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। 

नए साल की शुरुआत इन 6 खुशखबरियों के साथ, जानें क्या बदलेगा 2025 में?

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम

रोहित शर्मा को एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम अपनी चुनौती पेश करेगी और टीम की उम्मीदें उन पर निर्भर रहेंगी। रोहित की कप्तानी में भारत पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट जीत चुका है, और अब उनकी अगुवाई में टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी।

ICC की मीटिंग में फैसला: भारत-पाक नहीं खेलेंगे एक-दूसरे की जमीं पर मैच

शुभमन गिल उप-कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा, भारतीय टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है। हालांकि मोहम्मद सिराज को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है, जबकि मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं।

अपैक्स बैंक भर्ती विवाद: मेरिट लिस्ट में खेल करने के आरोप

ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान, कुल 15 मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेगी, और फिर हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल दुबई और लाहौर में होंगे, और फाइनल दुबई या लाहौर में खेला जाएगा।

जमीन घोटाले, 1.5  करोड़ की धोखाधड़ी में घिरा बिल्डर अनूप कटारिया, लग्जरी कारें खरीद रहा

4 वेन्यू पर खेला जाएगा टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे: लाहौर, कराची और रावलपिंडी। एक वेन्यू दुबई में रहेगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, और यदि भारत सेमीफाइनल तक पहुंचता है, तो फाइनल भी दुबई में होगा। यदि भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो यह मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर। 

चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

टीम इंडिया का ऐलान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल चैंपियंस ट्रॉफी पाक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल