उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महाकुंभ की आलोचना करने वालों पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग दुर्भावना के साथ कुंभ में गए, उन्हें गंदगी दिखी, लेकिन श्रद्धालुओं को पुण्य और सुंदर व्यवस्थाएं मिलीं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि अब वे भी सनातन को स्वीकार करने लगे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए, जो इसकी भव्यता और सफलता को दर्शाता है।
CM योगी का तीखा हमला – जिसने जो देखा, उसे वही मिला
महाकुंभ की आलोचना करने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में करारा जवाब दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने जैसा दृष्टिकोण रखा, उसे वैसा ही मिला।
- गिद्धों को केवल लाश मिली।
- सुअरों को सिर्फ गंदगी मिली।
- संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली।
- श्रद्धालुओं को पुण्य मिला।
- गरीबों को रोजगार और अमीरों को व्यापार मिला।
CM योगी ने कहा कि सनातन की भव्यता को नकारने वाले अब खुद को सनातनी कहने लगे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि "नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं।"
ये खबर भी पढ़ें...
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचे पीएम मोदी, सभी से मांगी माफी, बताई लेट आने की ये वजह
GIS में अडानी ने किया MP में 1.1 लाख करोड़ रुपए के निवेश का वादा, एक लाख से ज्यादा नौकरियां की बंधी आस
महाकुंभ पर विपक्ष के आरोपों का जवाब
CM योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सनातन से कोई श्रद्धा नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी सरकार के दौरान एक गैर-सनातनी को कुंभ का प्रभार दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कुंभ का संचालन पूरी तरह से सुचारू और भव्य तरीके से किया गया है।
विपक्ष के इस आरोप पर कि कुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को रोका गया, CM योगी ने कहा कि हमने किसी को नहीं रोका, लेकिन अगर कोई अव्यवस्था फैलाएगा, तो उसे रोकना हमारा कर्तव्य है।
योगी से कसा तंज- आप महाकुंभ गए, तो सनातन स्वीकारा
CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें महाकुंभ और अयोध्या स्वीकार करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह अच्छा लगा कि आपने महाकुंभ को स्वीकार किया, अयोध्या को स्वीकार किया और सनातन को स्वीकार किया। योगी बोले कि समाजवादी पार्टी ने अपनी विचारधारा बदल ली है और अब धर्म की याद आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
पीएम किसान सम्मान योजना की किस्त नहीं आई तो स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें शिकायत
8 मार्च को पीएम मोदी खास महिलाओं को देंगे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की कमान
महाकुंभ में 65 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, व्यवस्थाओं की तारीफ
CM योगी ने बताया कि अब तक 65 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं और 26 फरवरी तक यह संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिना किसी बड़ी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक चल रहा है। "अगर महाकुंभ में विश्वस्तरीय व्यवस्था नहीं होती, तो 65 करोड़ श्रद्धालु कैसे आते?" उन्होंने कहा कि इस बार की व्यवस्थाओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है।
कानून-व्यवस्था से आपको दिक्कत क्यों?- CM योगी का हमला
CM योगी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब पुलिस सही तरीके से काम कर रही है, तो समाजवादी पार्टी को दिक्कत क्यों हो रही है? "जो लोग सुबह 11 बजे उठते हैं, 12 बजे तैयार होते हैं और शाम 5 बजे मित्र मंडली के साथ बैठ जाते हैं, उनके पास कानून-व्यवस्था देखने का समय ही नहीं है।" उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 7 जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया है और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है।