BHOPAL. चुनाव आयोग ने कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों की ओर से मिली शिकायत के बाद पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) की ओर से दी गई टिप्पणियों की पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ( PM Modi hot Statement ) अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो संपत्ति को मुसलमानों में बांटेगी। पीएम द्वारा दिए गए इस बयान के बाद उनके खिलाफ कांग्रेस और CPM ने कई शिकायतें ( action against PM ) की है। अब ऐसे में सवाल है कि क्या पीएम मोदी के खिलाफ क्या कोई एक्शन होगा। हालांकि ये फैसला चुनाव आयोग ( Election Commission ) की जांच के बाद ही लिया जाएगा।
कांग्रेस सत्ता में आती है तो लोगों के धन मुस्लिमों में बांट देगी
दरअसल पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो लोगों की संपत्तियों की जांच करवाएगी और उसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के बीच में वितरित कर देगी। इसके साथ ही पीएम ने रविवार को कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए दावा किया था कि अगर वो सत्ता में आती है, तो लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में बांट देगी। पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस और मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी (माकपा) ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत ( Congress allegations ) की थी।
PM पर 140 पेज में 17 शिकायतें दर्ज
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ आयोग से 140 पेज में 17 शिकायतें की हैं। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह पीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और एक्शन ले। कांग्रेस का कहना है कि मोदी ने विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण बयान देकर आचार संहिता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया है।
पीएम मोदी के खिलाफ होगा एक्शन
चुनाव आयोग ने मोदी के भाषण के खिलाफ शिकायतों की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि मोदी पर एक्शन होगा या नहीं ये अभी साफ नहीं हो पाया है।