Supriya Shrinet Taunts on BJP : लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद बीजेपी - कांग्रेस लगातार एक- दूसरे पर कमेंटबाजी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ( Supriya Shrinate ) भी बीजेपी को चिढ़ाने से बाज नहीं आ रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने लोकसभा चुनाव 2024 में आयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर बीजेपी की हार को लेकर तंज कसा है। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर अयोध्या, नासिक, रामेश्वरम समेत अन्य धार्मिक स्थानों की जनता द्वारा बीजेपी को खारिज किए जाने पर चुटकी ली है।
दरअसल, इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अयोध्या के राम मंदिर को आधार बनाकर मैदान में उतरी थी, लेकिन वहां से हार मिलने के बाद बीजेपी को विपक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अयोध्या सीट से हार ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति बीजेपी की हार पर चिंतन कर रही है।
सुप्रिया श्रीनेत ने ली चुटकी
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी की धार्मिक स्थानों पर हारने को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने एक पोस्ट साझा कर उस पर लिखा सब प्रभु की लीला है 🙏साझा की गई पोस्ट मेंज बीजेपी द्वारा हारी गई धार्मिक स्थलों की लोकसभा सीट की लिस्ट थी।
सब प्रभु की लीला है 🙏 pic.twitter.com/fCFMPuxSZy
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 7, 2024
ये खबर पढ़िए ...लोकसभा चुनाव पर भविष्यवाणी कर बुरे फंसे प्रशांत किशोर...अब हो रहे ट्रोल
कुछ यूं रहा लोकसभा चुनाव परिणाम
- अयोध्या अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। रामनगरी में विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी व सपा नेता अवधेश प्रसाद कड़े मुकाबले में करीब 54 हजार मतों से जीते हैं।
- चित्रकूट (बांदा ) बांदा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कृष्णा शिवशंकर सिंह पटेल को 4 लाख 06 हजार 567 वोट मिले हैं। वहीं BJP के आरके सिंह पटेल को 3 लाख 35 हजार 357 वोट मिले हैं।
- सीतापुर सीतापुर में कांग्रेस के राकेश राठौर को 5 लाख 31 हजार 138 वोट मिले तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशी राजेश वर्मा को 4 लाख 41 हजार 497 वोट से संतोष करना पड़ा।
- सुल्तानपुर यहाँ से बीजेपी के प्रत्याशी को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने हार का मुंह दिखाया है। सपा के प्रत्याशी रामभुआल निषाद को 4 लाख 44 हजार 330 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार को 4 लाख 01 हजार 156 वोट मिले।
- प्रयागराज इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी को कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह ने 58 हजार 795 वोटों से हराया है। कांग्रेस उम्मीदवार उज्जवल को 4 लाख 62 हजार 145 तो बीजेपी उम्मीदवार को 4 लाख 03 हजार 350 वोट मिले।
- रामटेक इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्यामकुमार बर्वे को 6 लाख 13 हजार 025 तो वहीं शिवसेना के राजू देवनाथ परवे ( SHS ) को 5 लाख 36 हजार 257 वोट मिले है।
- नासिक इस सीट से शिवसेना (UBT) के प्रत्याशी प्रकाश वाजे को 6 लाख 16 हजार 729 वोट मिले तो वहीं शिवसेना (SHS) के उम्मीदवार गोडसे हेमंत तुकाराम को 4 लाख 54 हजार 728 वोट मिले।
- कोप्पल इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजशेखर हितनाल को 6 लाख 63 हजार 511वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी बसवराज शरणप्पा को 6 लाख 17 हजार 154 मिले।
- रामेश्वरम रामेश्वरम में स्थित रामनाथपुरम तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से एक है। यहाँ से कानी के. नवास ने जीत दर्ज कर ली है। रामनाथपुरम सीट पर कांग्रेस, डीएमके और इंडियन मुस्लिम लीग गठबंधन ने यहां से कानी के. नवास को मैदान में उतारा था। वहीं र्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को बीजेपी का समर्थन हासिल है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
Congress Taunt on BJP | सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी पर तंज | Loksabha Election Result