Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए रविवार 9 जून 2024 को शपथ ग्रहण करेंगे। नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ( Nepal PM Pushpa Kamal Dahal) और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे।
दोनों इस समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बुधवार शाम को नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और शपथ ग्रहण समारोह ( Oath Taking Ceremony ) के निमंत्रण के बाद अपनी यात्रा की पुष्टि की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को दोनों नेताओं ( नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और नरेंद्र मोदी ) के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। नेपाली प्रधानमंत्री ने भी फोन पर ही अपनी उपस्थिति की पुष्टि की।
बांग्लादेश -श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे शामिल
दूसरी तरफ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी बुधवार (5 जून 2024) को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ( Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe) ने फोन पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की चुनावी जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी। इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8 जून को ढाका से रवाना होंगी।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के भाषण लेखक एम. नजरुल इस्लाम ने कहा,"शपथ ग्रहण समारोह की तारीखों में बदलाव के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार 8 जून को सुबह 11 बजे ढाका से दिल्ली के लिए रवाना होंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद 10 जून को लौट आएंगी"
ये खबर पढ़िए ...Fact Check : मोदी सरकार बनने पर मिलेगा तीन महीने का रिचार्ज FREE, जानें इसकी सच्चाई
राष्ट्रपति भवन की तीन- स्तरीय सुरक्षा
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 9 और 10 जून के लिए राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन- स्तरीय सुरक्षा होगी।
ये खबर पढ़िए ...राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नई सरकार बनाने के लिए बुलाया, 9 जून को होगा शपथ ग्रहण
गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 234 सीटें हासिल कीं हैं। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना। इसके बाद एनडीए ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें समर्थन की लिस्ट सौंपी। इसके बाद राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार गठन करने का न्योता दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
राष्ट्रपति भवन की थर्ड लेवल सिक्योरिटी | श्रीलंका राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे | नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल | शपथ ग्रहण समारोह की हाई लेवल सुरक्षा