PM Modi Fake Recharge Offer Scam : लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। चुनाव के पहले जो फ्री रिचार्ज करने की पोस्ट वायरल ही रही थी, वो एक बार फिर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में में NDA ने एक बार फिर से बहुमत का आंकड़ा पार किया है। इसी बीच लोगों को Whatsapp के जरिए पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर फ्री रिचार्ज देने का वादा किया जा रहा है। इसके साथ ही लिंक भी शेयर किया जा रहा है।
ये खबर पढ़िए... World Poha Day 2024 : इंदौर की शान बन चुका पोहा, जानें कहां से हुई शुरुआत
दरअसल, साइबर ठग भोले भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग- अलग तरकीब निकालते रहते हैं। ऐसी ही एक स्कीम इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, Whatsapp पर लोगों को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिखा है, "नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में BJP Party ने सभी भारतीय यूजर को 599 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें।" कई लोग इसके झांसे में फंसकर इसे आगे फॉरवर्ड भी कर रहे है।
ये खबर पढ़िए... प्रेमिका की किसी और से सगाई होने पर भड़का प्रेमी, न्यूड फोटो कर दी वायरल
फ्री रिचार्ज की सच्चाई
WhatsApp पर आए इस मैसेज को लोगों द्वारा फॉरवर्ड किया जा रहा है। ऐसे में प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वायरल किए जा रहे इस मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया। इस तरह के स्कैम से सावधान रहने की हिदायत दी थी। साथ ही साथ ऐसे मैसेज को फेक करार दिया। PIB द्वारा साझा की गई पोस्ट में कहा गया कि क्या आपको #WhatsApp पर ऐसा कोई फॉरवर्ड मिला है जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं को 𝟑 𝐌𝐨𝐧𝐭𝐡𝐬 𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐫𝐞𝐜𝐡𝐚𝐫𝐠𝐞 दे रहे हैं ⁉️
#PIBFactCheck
सावधान! यह दावा झूठा है
भारत सरकार ऐसी योजना चला रही है
यह धोखाधड़ी करने का प्रयास है।
Did you receive a #WhatsApp forward claiming that PM Narendra Modi is giving 𝟑 𝐌𝐨𝐧𝐭𝐡𝐬 𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐫𝐞𝐜𝐡𝐚𝐫𝐠𝐞 to all Indian users ⁉️#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 4, 2024
❌Beware! This claim is 𝐟𝐚𝐤𝐞
✔️Government of India is running 𝐧𝐨 such scheme
✔️This is an attempt to defraud pic.twitter.com/tpBkfDexHo
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
thesootr fact check | मोदी सरकार बनने पर FREE रिचार्ज | FREE रिचार्ज की सच्चाई | Scam Alert | पीएम मोदी फर्जी रिचार्ज ऑफर | Fake Recharge Offer Scam