/sootr/media/media_files/Pl7E8zGX1HpihM9J7kxN.jpg)
प्रेम में असफल होने पर प्रेमी ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां प्रेमिका की सगाई कहीं और हो जाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता के थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला राजस्थान के अजमेर जिले का है।
वीडियो कॉल के दौरान लिया स्क्रीन शॉट
जानकारी के मुताबिक सेंदरिया में रहने वाला कप्तान चीता हर दिन एक नाबालिग बेटी का पीछा करता था। उससे बात करने के लिए भाई व माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर दबाव बनाया। आरोपी ने वीडियो कॉल कर पीड़िता से कपड़े उतरवाकर उसका स्क्रीन शॉट ले लिया था। बाद में उसने ये फोटो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग की। पीड़िता ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
प्रेमिका की सगाई से नाराज था प्रेमी
पुलिस जांच पड़ताल में कई खुलासे हुए। जांच में सामने आया कि कप्तान चीता और नाबालिग लड़की का डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने पुलिस के पास पीड़िता के प्रेम पत्र पेश किए। कप्तान ने पुलि, को बताया उन दोनों की रोज बात होती थी। एक महीने पहले वीडियो कॉल कर उसने प्रेमिका से कपड़े खुलवाकर स्क्रीनशॉट ले लिए थे। कप्तान ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रेमिका की सगाई कहीं और हो गई थी। इस वजह से नाराज होकर उसने प्रेमिका की नग्न स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी कप्तान चीता पीड़िता से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी सगाई कहीं और कर दी थे। इससे गुस्से में आकर उसने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर फोटो लगा दी।