दिवाली से पहले पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, BSF ने किया ये काम

दीपावली के पहले ही पंजाब को दहलाने की साजिश को BSF ने नाकाम कर दिया है। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया गया। इस ड्रोन में RDX, बैटरियां और टाइमर शामिल थे। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
bsf action in punjab shot down a drone
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंजाब के फिरोजपुर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF और पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया गया। इससे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिला है। इसमें 1 किलो 180 ग्राम आरडीएक्स (RDX) था। इंटेलिजेंस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि, दिपावली से पहले पंजाब को दहलाने की साजिश रची जा रही थी। फिरोजपुर के काउंटर इंटेलिजेंस ने बताया कि खेप में आरडीएक्स, बैटरियां और टाइमर थे। 

बम के अलावा और भी कई चीजें

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा से ड्रोन के जरिए भेजा गया एक आईईडी बरामद किया गया है। आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के अलावा बैटरियां और टाइमर भी शामिल हैं। बीएसएफ ने इस डिवाइस को स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले के इनपुट्स NIA सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों से भी साझा किया जा सकता है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

नक्सलियों का सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला, नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में है कैंप

जानकारी लगते ही किया था इलाके को सर्च

बताया गया कि फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन की मूवमेंट हुई। बीएसएफ को इसका पता चला तो इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान एक आईईडी (इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किया गया। बीएसएफ को एक टीन का बॉक्स मिला। बॉक्स में करीब एक किलो RDX भरा हुआ था। इस आरडीएक्स के साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं।

MP में रात भर चला सर्च अभियान, 2428 जिला बदर बदमाशों को खंगाला, 141 को दबोचा

स्पेशन सेल को सौंपा RDX

RDX की बरामदगी के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया है। स्पेशल सेल द्वारा पता लगाया जा रहा है कि, पाकिस्तान से भारत में यह बम किस काम के लिए भेजा गया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीएसएफ ने गिराया ड्रोन India News India News in Hindi punjab police success for Punjab Police BSF भारत पाकिस्तान बोर्डर Intelligence बीएसएफ की कार्रवाई