MP Districts Checking Campaign : मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को रात भर प्रदेश के सभी जिलों में सर्च अभियान चालया। इस दौरान पुलिस ने 141 जिला बदर बदमाशों को दबोचा है। रातभर में पुलिस ने प्रदेश में 2428 जिला बदर बदमाशों की मौजूदगी खंगाली गई। इनमें सबसे ज्यादा 31 बदमाश ग्वालियर जोन में पकड़े गए, जबकि भोपाल देहात पुलिस ने 20 बदमाश पकड़े हैं।
ये खबर पढ़िए...सिंहस्थ 2028 : दूषित कान्हा को किया जाएगा शहर से बाहर, 480 करोड़ की परियोजना
दरअसल, हाल ही में कानून- व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Dr. Mohan Yadav ) ने असामाजिक तत्वों, गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ( DGP Sudhir Saxena ) ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को अभियान चलाकर जिला बदर बदमाशों की धरपकड़ करने का आदेश दिया।
जिला बदर के आदेश के बाद भी घर में छिपे थे बदमाश
सूचना ये भी थी कि कुछ ऐसे जिला बदर बदमाश भी हैं, जो जिले से बाहर होने के बजाए अपने घर या उसके आसपास रहकर ही कलेक्टर आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। इस आधार पर मंगलवार रात हर जिले में ऐसे बदमाशों की चैकिंग की गई। रातभर में पुलिस ऐसे 2428 बदमाशों के ठिकानों पर पहुंची। इनमें 141 अपने घर या मोहल्ले में ही मिल गए। कानून का उल्लंघन करते मिलने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इतने बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
ग्वालियर जिले में पुलिस ने 260 जिला बदर बदमाश को तलाशा जिसमें 31 बदमाशों को पकड़ लिया गया। इसी तरह चंबल में 195 में से 11बदमाशों को दबोच लिया। इंदौर कमिश्नरेट से 83 जिला बदर बदमाशों में से 9 पुलिस के हत्थे चढ़े। इंदौर ग्रामीण से 276 में से 15, उज्जैन में 370 में से 10, बालाघाट में 76 में से 4, सागर में 136 में से 9, रीवा में 342 में से 8 नर्मदापुरम जिले में 100 में से 5 भोपाल कमिश्नरेट में 12 में से 1 और भोपाल देहात में 250 में से 20 जिला बदर बदमाशों को पकड़ा।
MP Police Search Campaign | MP Police | मध्य प्रदेश पुलिस