भारत में कोविड ने दी दस्तक! २५७ एक्टिव मामले, २ की मौत, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडू में सबसे ज्यादा केस

कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में इस समय कोरोना के 257 एक्टिव केस हैं। मुंबई में दो लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले सप्ताह 164 नए मामले सामने आए हैं।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Rise in covid cases in India
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
कोरोना वायरस ने चीन, सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग के बाद अब भारत में भी दस्तक दे दी है। पिछले सप्ताह 164 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर भारत में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 257 हैं। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में ज्यादा मामले हैं। अकेले महाराष्ट्र में इस समय 56 ऐक्टिव केस हैं। अभी तक मुंबई के केईएम अस्पताल में दो लोगों की मौत हो चुकी है। बढ़ते मामलों के बाद भी राज्य के अधिकाश स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।

कोरोना नया वेरिएंट JN 1

चीन, सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग में तेजी से फैलने वाला नया वेरिएंट JN 1 चिंता का विषय बन चुका है। यह वेरिएंट ओमिक्रोन के BA 2.86 वंश का एक सब-वेरिएंट है, जिसकी खोज अगस्त 2023 में जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन ने की थी। इसमें लगभग 30 म्यूटेशन हैं, जो इसे प्रतिरक्षा प्रणाली से बचने में मदद करते हैं। JN 1 वेरिएंट अपने सब-वेरिएंट्स LF7 और NB1.8 के साथ तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता रखता है। हालांकि, अभी तक यह SARS-CoV-2 वेरिएंट के बीच प्रमुख नहीं बना है।

JN1 वेरिएंट कितना खतरनाक है?

अधिकारी बताते हैं कि फिलहाल JN.1 वेरिएंट को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जो इसे ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाला साबित करे। हालांकि, कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इससे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। इस कारण इन्हें विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। देश में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।

एशिया में JN.1 वेरिएंट के मामले

सिंगापुर और हांगकांग में JN.1 वेरिएंट के कारण कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। LF7 और NB1.8 जैसे सब-वेरिएंट्स ने संक्रमण में इजाफा किया है। उदाहरण के लिए, सिंगापुर में 1 से 19 मई के बीच लगभग 3000 नए मामले सामने आए। हांगकांग में कोरोना से अब तक 30 से अधिक मौतें दर्ज हुई हैं।
ये भी पढ़ें:

भारत में JN 1 वेरिएंट का हाल 

भारत सरकार की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के अनुसार देश में कोविड-19 की स्थिति फिलहाल नियंत्रित है। 19 मई तक कुल सक्रिय मामले 257 थे, जो देश की विशाल आबादी के लिए बहुत कम हैं। मुंबई के केईएम अस्पताल में हाल ही में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिससे सतर्कता बढ़ाई गई है। हालांकि, अभी तक भारत में JN.1 वेरिएंट के संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अधिकांश संक्रमण हल्के स्वरूप के हैं और अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं पड़ी है।

JN1 वेरिएंट और वैक्सीन प्रभाव

जो लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं, उनके लिए भी JN1 खतरा बना हुआ है क्योंकि यह वेरिएंट वैक्सीन द्वारा बने एंटीबॉडीज को कुछ हद तक प्रभावित कर सकता है। फिर भी, XBB.1.5 मोनोवैलेंट बूस्टर डोज, जो विशेष रूप से ओमिक्रोन के लिए विकसित किया गया है, JN1 के खिलाफ 19% से 49% तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। WHO इसके इस्तेमाल की सलाह दे रहा है।
ये भी पढ़ें:

कोरोना से बचाव के उपाय

भीड़भाड़ में मास्क पहनना अनिवार्य करें।
खांसी, जुकाम जैसे लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
नियमित रूप से हाथ धोएं और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
खांसते-छींकते समय मुंह को रुमाल या टिशू से ढकें और टिशू को सुरक्षित जगह फेंकें।
कोरोना बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।

शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव

बिग बॉस 18 की प्रतिभागी और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील की है।
कोविड कोरोना वैक्सीन कोरोना नया वेरिएंट कोरोना बूस्टर डोज