कोविड में जितने गिने उससे कई गुना हुई थीं मौत, CRS रिपोर्ट ने बताया कोरोना के कारण मौत में मप्र टॉप राज्यों में

भारत में 2021 में कोविड-19 से हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा वास्तविकता से कहीं अधिक था। CRS रिपोर्ट ने यह साबित किया कि कोविड-19 ने भारतीय समाज को गहरे और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया।

author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
covid-19 corona
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

2021 में भारत में कोविड-19 महामारी के दौरान मृत्यु दर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई थी। नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) द्वारा जारी आंकड़ों से यह साबित हो गया है कि कोविड-19 के कारण हुई मौतों का वास्तविक आंकड़ा सरकारी अनुमानों से कहीं अधिक था।

2021 में, 2019 के मुकाबले भारत में 25.8 लाख अधिक मौतें हुईं, जो कि कोविड-19 से पहले का आखिरी वर्ष था। दूसरी ओर मध्यप्रदेश को लेकर भी बड़ी हकीकत उजागर हुई है।

जहां 2021 में कुल 6927 मौतों का कारण कोरोना माना गया था, वही CRS की रिपोर्ट बताती है कि उस वक्त बीमारी के कारण एक लाख 26 हजार 774 मौतें हुई थीं। 

ये खबर भी पढ़ें...क्या वाकई कोविड-19 ने दिल पर असर डाला है? नई रिपोर्ट तो डराने वाली है

CODE

कोविड से हुई मौतें और वास्तविक आंकड़े

गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोविड से हुई मौतों और रिपोर्ट किए गए आंकड़ों में सबसे अधिक अंतर देखने को मिला है।

गुजरात में, जहां 2021 में कोविड से केवल 5,800 मौतें हुईं, वहां वास्तविक मौतों की संख्या लगभग 2 लाख अधिक थी, जो कि आधिकारिक आंकड़े से 33 गुना ज्यादा थी।

Covid-19 Warriors covid-19 in mp Covid 19 Situation COVID19 Cases Covid-19 देश दुनिया न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज मध्यप्रदेश कोविड का कहर कोविड-19 महामारी कोविड-19 एमपी कोविड का असर
Advertisment